हनुमान जन्मोत्सव पर होंगे विभिन्न आयोजन
श्री हनुमान बाग ट्रस्ट चैनार नागौर के तत्वावधान में चैत्र शुक्ल पूर्णिमा शनिवार 12 अप्रैल 2025 को श्री हनुमानजी महाराज के जन्मोत्सव पर दिनभर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। ट्रस्ट के सचिव पंकज जोशी ने बताया की प्रातः 5.30 बजे मंगल आरती, 6.30 बजे से सुंदरकाण्ड का संगीतमय पाठ, प्रातः 9.00 बजे पूर्णिमा की जोत, सायं 7 बजे महाआरती एवं प्रसाद वितरण, सायं 7.30 बजे से रामचरित मानस के चतुर्थ सोपान किष्किंधा काण्ड पाठ का संगीतमय आयोजन, रात्रि 9.15 बजे से अखण्ड जोत एवं हनुमानजी महाराज का जागरण का कार्यक्रम रहेगा। जागरण समाप्ति पर अगले दिन प्रातः 4.00 बजे जोत की आरती एवं 5.30 बजे मंगल आरती के साथ श्री हनुमान जन्मोत्सव के कार्यक्रमों का समापन होगा।