समिति के मार्गदर्शक भोजराज सारस्वत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि श्री राम जी के इस शुभ कार्य में प्रत्येक हिंदू समाज के लोगों की आहुति लगे इसके लिए हम सभी तत्पर रहे।
रामनवमी महोत्सव समिति के अध्यक्ष सूरजमल भाटी ने कहा कि शोभा यात्रा को भव्य बनाने वाले हम लोग बड़े सौभाग्यशाली हैं जो राम के कार्य को करने हेतु तत्पर है और यह प्रत्येक हिंदू समाज के नागरिक का सौभाग्य है।
हम सब लोग हनुमंत और जामवंत बनकर श्रीराम के इस कार्य को सर्व हिंदू समाज के लोग मिलकर करेंगे। सभी संत महात्माओं के आशीर्वाद से और सामाजिक संगठनों के सहयोग से यह कार्य संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि स्नेहभाव, श्रद्धा भाव से और भक्ति भाव से राम का कार्य हमें संपन्न करना है। श्री राम की कृपा से ही हिंदू समाज में ऊर्जा का संचार नवीन संचार होगा।
संजय कुमार ने भी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए रामनवमी की शोभायात्रा को सफल और भव्य बनाने हेतु आह्वान किया।
शोभायात्रा को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु श्री रामनवमी महोत्सव समिति के सभी कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई।
समिति के प्रचार प्रमुख गौरव भाटी ने बताया कि शहर में निकलने वाली शोभा यात्रा के मार्ग को सजाने का काम सभी सामाजिक संगठनों को दिया गया है। अंतिम रूप से शोभायात्रा की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
इस बैठक में हरिराम धारणिंया, रामेश्वर सारस्वत, सनत कानूनगो, सुखदेव सिंह चारण, रुद्र कुमार शर्मा, रामकुमार भाटी, प्रवीण बांठिया, प्रताप सिंह राजपुरोहित, हरदेवराम गारु, गौतम कोठारी, नागर चंद भार्गव, किशन लोहिया, घनश्याम प्रजापत, देवेंद्र टाक, बनवारी लाल अग्रवाल, श्रीकिशन खोजा, उम्मेदसिंह राजपुरोहित, गणेश त्रिवेदी, पुखराज सांखला, शिवकुमार राव, सुखदेव मनिहार, रामनिवास झाड़वाल, राधेश्याम टोगसिया, मेघराज राव, श्रीमती मंजू सारस्वत, नीलू खड़लोया, बबीता, इंदु चौधरी, मनोज चौहान रामावतार चांडक, बालमुकुंद ओझा, अनिल स्वामी, चेनाराम कच्छावा, दिलीप पिती, गौतम चंद कोठारी व विमलेश समदड़िया सहित श्रीरामनवमी महोत्सव समिति के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे । मनीष शर्मा ने कार्यक्रम को संचालित किया।