*बच्चों ने की पक्षियों के चुगा और पानी की व्यवस्था*
निकटवर्ती ग्राम बालवा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थी एवं स्टाफ ने मिलकर विद्यालय परिसर में लगे पौधों पर पक्षियों के लिए पानी एवं चुगा चुगने की व्यवस्था की। विद्यालय के स्टाफ हरि सिंह ने बताया कि गर्मी के कारण पक्षियों विशेष रूप से चीड़िया के लिए पानी और चुगे की समस्या आती है। इस पर ध्यान देते हुए जिन पौधों की अच्छी छाया है उन पर चुग्गा बॉक्स और पानी के परिंडे बाँधने की योजना बनी। इस हेतु विद्यालय के विद्यार्थी ममता, राकेश, बिट्टू जांगिड़, पवन, स्टाफ से जया चौधरी, परमेश्वर गोदारा ने आर्थिक सहयोग किया।
सभी परिंडों को क्रय करने, उनके स्टैंड और तार बाँधने, चुग्गा लाने के कार्य में मनीष, तेजू सिंह, सिद्धू, वीरेंद्र, निंबाराम,भगवान राम, किशन राणा, सुरेश बारूपाल, हरेंद्र, अमृत, सुनील, मनीता, कंचन, रिंकू जांगिड़, वसुंधरा, सुमन चौहान, दिव्या, मूली, शोभा, स्वरूप,
मनफूल, मन्नू, अमिता, माया, पुष्पा, निशा, जय श्री व अर्चना आदि ने सहयोग किया।
इस अवसर पर सुमिता सिद्ध, हुलास चंद, हनुमान राम, पूना राम, पिंकू वर्मा, विमला शर्मा, संतोष चारण, कविता टाक, मीरा, कुलदीप खत्ती, शंकर लाल मौर्य उपस्थित रहे। प्रिंसिपल आनंद सिंह ने सभी को इस पुनीत कार्य हेतू धन्यवाद दिया। व्याख्याता नटवर राज ने कार्यक्रम का संचालन किया।