भगवे में सनेगा लाखीणा तन भगवा मय हुआ नागौर
रामजी की निकलेगी सवारी, रामजी की लीला है न्यारी
भव्य व दिव्य शोभायात्रा में श्रद्धा, समरसता के होंगे दर्शन
विविध कार्यक्रम में झांकियां होगी आकर्षण का केंद्र
मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र के प्राकट्योत्सव पर नागौर जिला मुख्यालय पर रविवार को भव्य व दिव्य शोभायात्रा का आयोजन होगा। श्री रामनवमी महोत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में जन आस्था श्रद्धा व समरसता की त्रिवेणी बहेगी। आयोजन समिति द्वारा नागौर जिला मुख्यालय के आसपास के गांव के श्रद्धालुओं बंधुओं को भी इस कार्यक्रम के निमित्त सहभागी बनने का आग्रह किया गया है। नागौर जिला मुख्यालय के खत्रीपुरा स्थित खेल मैदान से इस शोभायात्रा का शुभारंभ दोपहर को 4 बजे होगा। करीब 4 किलोमीटर से अधिक लंबी दूरी तय करती हुई इस शोभायात्रा का समापन बख्तसागर स्थित जलेश्वर महादेव मंदिर होगा। यह शोभा यात्रा डेह चौराया, विजय वल्लभ चौराया, दिल्ली दरवाजा, टिंबर मार्केट, गांधी चौक से होते हुए किले की ढाल पहुंचेगी।
इसके पश्चात यह शोभा यात्रा ब्रह्मपुरी, रामपोल, नकास दरवाजा, श्रीराम चौराया, रेलवे स्टेशन चौराया, परशुराम सर्किल, अहिंसा सर्किल, हनुमान मंदिर, नया दरवाजा व रघुनाथ मंदिर से होती हुई समापन स्थल पर पहुंचेगी। इस यात्रा को भव्य व दिव्य बनाने के लिए अनेक सामाजिक संगठन, व्यापारिक प्रतिष्ठानों व स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा मुख्य मार्गो व चौराहों की भव्य सजावट की गई है। पूरा नगर इस सजावट के कारण से भगवामय स्वरूप धारण कर चुका है। शोभायात्रा का विभिन्न संगठनों सहित मातृ शक्ति द्वारा भव्य पुष्प वर्षा करके स्वागत किया जाएगा। इस शोभा यात्रा में गजारूढ श्री राम, पंजाबी बैंड, प्रसिद्ध हैवीवेट चैंपियन द ग्रेट खली, सहित महापुरुषों की झांकियां आकर्षण का केंद्र बनेगी। साथ ही शोभायात्रा में भव्य आतिशबाजी भी की जाएगी। कार्यक्रम के समापन पर सामूहिक आरती का भी आयोजन होगा। संत शक्ति के पावन सान्निध्य में आयोजित शोभा यात्रा में जहां एक ओर श्रद्धा व समरसता का भाव का प्रगटीकरण होगा वहीं मातृशक्ति द्वारा धारित परंपरागत व केसरिया परिधान इस शोभा यात्रा को विविधता से परिपूर्ण करेंगे। शोभायात्रा में पुरुषों को भी परंपरागत या मंगलवेश केसरिया साफा सहित पहनकर आने का निवेदन किया गया है। बैंड बाजों की में बज रही भक्ति लहरियों के बीच श्रद्धालुओं से शोभायात्रा में पैदल चलने का भी आग्रह किया गया है। रास्ते में दोनों और के मकान के निवासी बंधुओं से बिना प्लास्टिक युक्त पात्रों के माध्यम से शोभा यात्रा में सहभागी बंधुओं के लिए पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने का भी निवेदन आयोजन समिति द्वारा किया गया है।
नागौर जिला मुख्यालय पर एक स्थान से आ रहे हैं 21 क्विंटल गुलाब के पुष्प
रामनवमी शोभा यात्रा की स्वागत के निमित्त नागौर जिला मुख्यालय पर आ रहे की गुलाब पुष्पों की मात्रा इसकी भव्यता व दिव्यता को प्रकट करेगी। इसमें पुष्कर से एक ही स्थान से केवल नागौर जिला मुख्यालय के लिए 21 क्विंटल गुलाब पुष्प का आर्डर मिला है। अन्य गुलाब पुष्प के व्यापारियों से आने वाले गुलाब पुष्प या पुष्कर के अलावा आने वाले पुष्प की मात्रा इससे अलग है। 21 क्विंटल पुष्प नागौर के सामाजिक कार्यकर्ता लोकेश टाक के माध्यम से ही ऑर्डर पर नागौर जिला मुख्यालय पर स्वागत के निमित्त पहुंचेंगे।
रामनवमी के सुअवसर पर संजय कॉलोनी स्थित श्री झूलेलाल मंदीर से दोपहर 2 बजे सिंधी समाज श्री झूलेलाल भगवान की झांकी खत्रीपुरा स्कूल से बखतसागर तक शोभा यात्रा के साथ धूमधाम से निकालेगा।
महापुरुषों के जीवन चरित्र को व्यक्त करेंगी झांकियां
इस भव्य व दिव्य शोभा यात्रा में जहां एक और विभिन्न शिक्षण संस्थाओं द्वारा झांकियां तैयार करके सहभागिता दी जाएगी वहीं विभिन्न सामाजिक व व्यापारिक संगठनों द्वारा भी अपनी ओर से विभिन्न धार्मिक आध्यात्मिक झांकियों से वातावरण को भक्तिमय किया जाएगा। नागौर जिला मुख्यालय के चार मंडलों की विभिन्न 16 बस्तियों के नागरिक भी अपनी-अपनी बस्तियों से झांकियां तैयार कर कार्यक्रम स्थल खत्रीपुरा खेल मैदान में पहुंचेंगे। इसमें माली समाज बङली के द्वारा सात झांकियां तैयार की जाएगी। श्री राम दरबार, सिंह के साथ खेलते भरत, जंभेश्वर भगवान, रामायण कालीन प्रसंग पुत्रेष्टि यज्ञ, रांकाजी और बांकाजी की झांकी, गोठ मांगलोद माताजी का प्रगटीकरण, श्रीनाथजी महाराज, राधा श्रीकृष्ण, संत लिखमीदासजी महाराज, स्वामी विवेकानंद सहित अनेक झांकियां शोभायात्रा का हिस्सा बनेगी।
झांकियों के माध्यम से महापुरुषों के प्रति श्रद्धा, समरसता, सर्व स्पर्शी व विराट हिंदू समाज के दर्शन होंगे।
*यह जानकारी समिति के प्रचार प्रमुख गौरव भाटी द्वारा दी गई* । ।भव्य व दिव्य शोभायात्रा में श्रद्धा, समरसता के होंगे दर्शन
विविध कार्यक्रम में झांकियां होगी आकर्षण का केंद्र
मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र के प्राकट्योत्सव पर नागौर जिला मुख्यालय पर रविवार को भव्य व दिव्य शोभायात्रा का आयोजन होगा। श्री रामनवमी महोत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में जन आस्था श्रद्धा व समरसता की त्रिवेणी बहेगी। आयोजन समिति द्वारा नागौर जिला मुख्यालय के आसपास के गांव के श्रद्धालुओं बंधुओं को भी इस कार्यक्रम के निमित्त सहभागी बनने का आग्रह किया गया है। नागौर जिला मुख्यालय के खत्रीपुरा स्थित खेल मैदान से इस शोभायात्रा का शुभारंभ दोपहर को 4 बजे होगा। करीब 4 किलोमीटर से अधिक लंबी दूरी तय करती हुई इस शोभायात्रा का समापन बख्तसागर स्थित जलेश्वर महादेव मंदिर होगा। यह शोभा यात्रा डेह चौराया, विजय वल्लभ चौराया, दिल्ली दरवाजा, टिंबर मार्केट, गांधी चौक से होते हुए किले की ढाल पहुंचेगी।
इसके पश्चात यह शोभा यात्रा ब्रह्मपुरी, रामपोल, नकास दरवाजा, श्रीराम चौराया, रेलवे स्टेशन चौराया, परशुराम सर्किल, अहिंसा सर्किल, हनुमान मंदिर, नया दरवाजा व रघुनाथ मंदिर से होती हुई समापन स्थल पर पहुंचेगी। इस यात्रा को भव्य व दिव्य बनाने के लिए अनेक सामाजिक संगठन, व्यापारिक प्रतिष्ठानों व स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा मुख्य मार्गो व चौराहों की भव्य सजावट की गई है। पूरा नगर इस सजावट के कारण से भगवामय स्वरूप धारण कर चुका है। शोभायात्रा का विभिन्न संगठनों सहित मातृ शक्ति द्वारा भव्य पुष्प वर्षा करके स्वागत किया जाएगा। इस शोभा यात्रा में गजारूढ श्री राम, पंजाबी बैंड, प्रसिद्ध हैवीवेट चैंपियन द ग्रेट खली, सहित महापुरुषों की झांकियां आकर्षण का केंद्र बनेगी। साथ ही शोभायात्रा में भव्य आतिशबाजी भी की जाएगी। कार्यक्रम के समापन पर सामूहिक आरती का भी आयोजन होगा। संत शक्ति के पावन सान्निध्य में आयोजित शोभा यात्रा में जहां एक ओर श्रद्धा व समरसता का भाव का प्रगटीकरण होगा वहीं मातृशक्ति द्वारा धारित परंपरागत व केसरिया परिधान इस शोभा यात्रा को विविधता से परिपूर्ण करेंगे। शोभायात्रा में पुरुषों को भी परंपरागत या मंगलवेश केसरिया साफा सहित पहनकर आने का निवेदन किया गया है। बैंड बाजों की में बज रही भक्ति लहरियों के बीच श्रद्धालुओं से शोभायात्रा में पैदल चलने का भी आग्रह किया गया है। रास्ते में दोनों और के मकान के निवासी बंधुओं से बिना प्लास्टिक युक्त पात्रों के माध्यम से शोभा यात्रा में सहभागी बंधुओं के लिए पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने का भी निवेदन आयोजन समिति द्वारा किया गया है।
नागौर जिला मुख्यालय पर एक स्थान से आ रहे हैं 21 क्विंटल गुलाब के पुष्प
रामनवमी शोभा यात्रा की स्वागत के निमित्त नागौर जिला मुख्यालय पर आ रहे की गुलाब पुष्पों की मात्रा इसकी भव्यता व दिव्यता को प्रकट करेगी। इसमें पुष्कर से एक ही स्थान से केवल नागौर जिला मुख्यालय के लिए 21 क्विंटल गुलाब पुष्प का आर्डर मिला है। अन्य गुलाब पुष्प के व्यापारियों से आने वाले गुलाब पुष्प या पुष्कर के अलावा आने वाले पुष्प की मात्रा इससे अलग है। 21 क्विंटल पुष्प नागौर के सामाजिक कार्यकर्ता लोकेश टाक के माध्यम से ही ऑर्डर पर नागौर जिला मुख्यालय पर स्वागत के निमित्त पहुंचेंगे।
रामनवमी के सुअवसर पर संजय कॉलोनी स्थित श्री झूलेलाल मंदीर से दोपहर 2 बजे सिंधी समाज श्री झूलेलाल भगवान की झांकी खत्रीपुरा स्कूल से बखतसागर तक शोभा यात्रा के साथ धूमधाम से निकालेगा।
महापुरुषों के जीवन चरित्र को व्यक्त करेंगी झांकियां
इस भव्य व दिव्य शोभा यात्रा में जहां एक और विभिन्न शिक्षण संस्थाओं द्वारा झांकियां तैयार करके सहभागिता दी जाएगी वहीं विभिन्न सामाजिक व व्यापारिक संगठनों द्वारा भी अपनी ओर से विभिन्न धार्मिक आध्यात्मिक झांकियों से वातावरण को भक्तिमय किया जाएगा। नागौर जिला मुख्यालय के चार मंडलों की विभिन्न 16 बस्तियों के नागरिक भी अपनी-अपनी बस्तियों से झांकियां तैयार कर कार्यक्रम स्थल खत्रीपुरा खेल मैदान में पहुंचेंगे। इसमें माली समाज बङली के द्वारा सात झांकियां तैयार की जाएगी। श्री राम दरबार, सिंह के साथ खेलते भरत, जंभेश्वर भगवान, रामायण कालीन प्रसंग पुत्रेष्टि यज्ञ, रांकाजी और बांकाजी की झांकी, गोठ मांगलोद माताजी का प्रगटीकरण, श्रीनाथजी महाराज, राधा श्रीकृष्ण, संत लिखमीदासजी महाराज, स्वामी विवेकानंद सहित अनेक झांकियां शोभायात्रा का हिस्सा बनेगी।
झांकियों के माध्यम से महापुरुषों के प्रति श्रद्धा, समरसता, सर्व स्पर्शी व विराट हिंदू समाज के दर्शन होंगे।