Type Here to Get Search Results !

पीपा जयन्ती एवं हनुमान जयन्ती धूमधाम से मनाई

 पीपा जयन्ती एवं हनुमान जयन्ती धूमधाम से मनाई

pipa



नागौर 12. अप्रेल।

अखिल भारतीय पीपा क्षत्रिय महासभा शाखा नागौर द्वारा शनिवार, 12 अप्रेल को श्री श्री 1008 श्री पीपाजी महाराज की 702वीं जयन्ती एवं श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। प्रातः 9.15 बजे कारखाना की गली स्थित पीपाजी के मन्दिर से शोभा यात्रा प्रारम्भ की गई जिसमें लगभग 85 युवतियों द्वारा कलशधारण कर यात्रा में भाग लिया गया एवं इसके अलावा बालिकाओं ने भी अलग-अलग वेशभूषा धारण की। शोभायात्रा में भारी संख्या में स्वजातीय बन्धुओं ने भाग लिया।
hanumanji

उक्त यात्रा शहर के गांधी चौक के पास कारखाना की गली में स्थित श्री पीपाजी के मन्दिर से प्रारम्भ हुई एवं शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए मानासर रोड़ पर स्थित समाज के छात्रावास भवन पहुंची। जहां पर आमसभा माला बोली का आयोजन किया गया जिसमें श्री पीपाजी, श्री हनुमानजी व श्री द्वारकाधीश की माला की बोली रखी गई जिस में समाज बन्धुओं द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें अन्तिम रूप से श्री पीपाजी महाराज की बोली बस्तीमल  15001 रूपये, श्री हनुमानजी  महाराज की बोली श्रीमती माया वर्मा 15500 रूपये एवं श्री द्वारकाधीश की माला की बोली गोरख पवार16100 रूपये की रही। इसके अलावा मातृ शक्ति हेतु पिछले दो वर्षों से प्रारम्भ की गई सीता माताजी की माला की बोली अन्तिम रूप से श्रीमती हंस देवी चौहान द्वारा 12500 रूपये की रही।
sunil

आमसभा में कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में  रामनरेश  सोलकी को नियुक्त किया गया जिसकी अध्यक्षता में सम्पूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वसम्मति से पुनः विजयकुमार दहिया को अध्यक्ष चुना गया।

इसके पश्चात् सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें लखन टाक को मरूधरा ग्रामीण बैंक में मैनेजर पद पर चयनित होने, साक्षी पंवार, जतिन टाक, दीपाली सोलंकी, दीपक टाक, मोहित गोयल, मोहित सिंह दहिया, हर्षित दहिया, लक्षिता चौहान, अक्षरा टेलर, कृष्णा गोयल को अच्छे अंक प्राप्त करने पर श्रीमती केशरदेवी दहिया धर्मपत्नी  विजयकुमार दहिया की ओर से समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र वितरण कर सम्मानित किया गया।

इसके पश्चात् खेलकूद प्रतियोगिता एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमें बच्चों व महिलाओं द्वारा उत्साहपूर्वक इनमें भाग लिया गया। विजेताओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया। दिनभर के कार्यक्रम पश्चात् सभी स्वजातीय बन्धुओं द्वारा सामूहिक प्रसादी ग्रहण की गई। सभी स्वजातीय बन्धुओं में समारोह को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad