स्काउट्स व ग्रामवासियों के साथ मिलकर लगाये परिंडे
सेठ मेघराज बोथरा एवं सेठ माणक चन्द बोथरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोगेलाव के स्काउट्स ने ग्रामवासियों के साथ मिलकर लगाये परिंडे
गोगेलाव विद्यालय के स्काउट्स द्वारा स्काउट मास्टर राजेश देवड़ा के दिशा निर्देशन में विद्यालय परिसर एवं गाँव के आस पास के क्षेत्र में पक्षियों के लिए परिडे लगाने की शुरुआत की गई। भामाशाह रवि कुमार बोथरा ने बताया कि गर्मी के मौसम में बेज़ुबान पक्षियों के लिए चुगा पानी की समस्या रहती है। इसलिए स्काउट्स के द्वारा की गई शुरुआत कई लोगों को प्रेरणा देंगी। स्काउट्स नरेश, बिजेंद्र, भवानी, हड़मान, अरमान, श्यामलाल, धर्माराम कानाराम, अनिल एवं अन्य सदस्यों ने परिंडों के तार बांधने एवं जगह जगह पर लटकाने में आनन्द के साथ सहयोग किया। विद्यालय के शिक्षक संजय ईनाणिया ने बालकों की पहल की सराहना की और जहाँ जहाँ पर परिंडे लगाये गए वहाँ के स्थानीय ग्रामीण वासियों को नियमित पानी भरने का जिम्मा दिया गया। इस पुनीत अवसर पर ग्रामीण जन जेठाराम प्रजापत, महावीर प्रजापत ने पक्षियों की नियमित सेवा का प्रण लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन मांजू ने स्काउट्स का आभार व्यक्त किया।