महावीर इंटरनेशनल रोग निदान केंद्र में हार्मोन्स थाइराइड जांच मशीन का उद्घाटन
महावीर इंटरनेशनल केंद्र नागौर द्वारा संचालित रोग निदान केंद्र को हार्मोन्स थाइराइड जांच की मशीन भामाशाह द्वारा मिली।
संस्था अध्यक्ष वीर गौतम चन्द कोठारी व अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रीजन 5 वीर अनिल कुमार बांठिया ने बताया कि भामाशाह तेजमल,श्रीमती लाडकवर,अभ्यमल लोढ़ा परिवार द्वारा सात लाख पच्चीस हजार रु(7,25,000rs) लागत की मशीन भेंट की गई।
मशीन का आज उद्घाटन वीरअशोक कुमार लोढ़ा,वीर प्रकाशचन्द लोढ़ा,वीरा ललिता बांठिया द्वारा किया गया।
इस अवसर पर समारोह में आये अतिथि प्रकाशमल बच्छावत ने कहा कि इस केंद्र पर स्थायी रूप से एक चिकित्सक फिजिशियन बैठाएउन्होंने जिसका सम्पूर्ण अर्थ सहयोग देने की घोषणा की।
इस अवसर पर अध्यक्ष गौतमचंद कोठारी,पूर्व अध्यक्ष सरदारमल डागा, अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रीजन 5 अनिल बांठिया,गवर्निंग कॉन्सिल सदस्य प्रमिल नाहटा,उपाध्यक्ष राजेश रावल,कोषाध्यक्ष प्रीतम ललवानी,, विमल नाहटा,प्रकाश ललवानी,लक्ष्मीचंद बच्छावत सुभाष कोठारी ओर रोग निदान केंद्र के स्टॉफ उपस्तिथ थे।