Type Here to Get Search Results !

हीट वैव प्रबंधन व मलेरिया क्रेश कार्यक्रम को लेकर दिशा -निर्देश दिए

 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

हीट वैव प्रबंधन व मलेरिया क्रेश कार्यक्रम को लेकर दिशा -निर्देश दिए

hsat



नागौर।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जुगल किशोर सैनी ने बुधवार को जिले के कई राजकीय चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण किया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जुगल किशोर सैनी ने नागौर जिले के जायल ब्लॉक के राजकीय चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण करते हुए वहां चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। चिकित्सा संस्थानों के निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने यहां नियुक्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व मेडिकल स्टॉफ को हीट वेव प्रबंधन तथा मलेरिया क्रेश कार्यक्रम को लेकर आमजन में जागरूकता लाते हुए इसे सफल बनाने के निर्देश दिए। डॉ. सैनी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ी खाटू पहुंचे। उन्होंने यहां नियुक्त चिकित्सकीय एवं पैरामेडिकल स्टॉफ की जानकारी लेते हुए उपस्थिति रजिस्टर की जांच की। इसके बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अस्पताल स्टॉफ की बैठक लेते हुए मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, मां बाउचर योजना, जननी सुरक्षा योजना, नियमित टीकाकरण, लाडो प्रोत्साहन योजना, क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, निशु:ल्क जांच एवं नि:शुल्क दवा योजना की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की और आवश्यक दिशा -निर्देश दिए। इसके बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में प्रसूति कक्ष, लेबर रूम, आईपीडी वार्ड, जांच प्रयोगशाला का अवलोकन किया और सभी प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए।

इसके बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जुगल किशोर सैनी ने राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उंचाईड़ा तथा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तरनाऊ का औचक निरीक्षण किया। राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ऊँचाईड़ा में की गई चिकित्सक की वैकल्पिक व्यवस्था को तय किए गए वार और दिनांक में नियमित रखने के निर्देश जायल के खण्ड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दूरभाष पर दिए। इसके साथ-साथ यहां नियुक्त एलएचवी व नर्सिंग ऑफिसर को चिकित्सा संस्थान में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं दिए जाने के निर्देष दिए। राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तरनाऊ का निरीक्षण करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित मेडिकल स्टॉफ की बैठक लेते हुए यहां दी जा रही चिकित्सा सेवाओं की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की और आवश्यक दिशा -निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम समन्वयक  हेमंत उज्जवल  मौजूद रहे.

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad