नागौर # श्रद्धेय बाबा साहेब अंबेडकर जयंती आयोजन समिति नागौर द्वारा सामाजिक समरसता सप्ताह के अंतर्गत आयोजित होने वाले सप्त दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में भारत रत्न श्रद्धेय बाबा साहेब भीमराव राम जी अम्बेडकर की जन्म जयंती 14 अप्रैल 2025
को नागौर के बीकानेर रोड स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय चिकित्सालय में फल वितरण एवं एक वैचारिक प्रबुद्धजन संगोष्ठी का आयोजन के साथ मनाई जाएगी।
भारत विकास परिषद् शाखा नागौर के तत्वावधान में आयोजित होने वाली इस प्रबुद्ध जन संगोष्ठी में भारतीय संविधान और बाबा साहब अम्बेडकर विषय पर मुख्य उद्बोधन -एडवोकेट बंशीलाल भाटी अतिरिक्त महा अधिवक्ता राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर का प्रेरक मार्गदर्शन मिलेगा। मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंपालाल जीनगर कार्यक्रम में रहेंगे ।राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ नागौर के जिला संघ चालक मुकेश भाटी मंचस्थ रहेंगे।परिषद की नागौर शाखा के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने बताया कि बाबा साहेब की जन्म जयंती के शुभ अवसर पर प्रातः सवा नौ बजे पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय चिकित्सालय,नागौर में रोगियों और उनके परिजनों को फल वितरण भी किया जाएगा जिसमें परिषद् के वरिष्ठ सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।
इसी क्रम में मंगलवार 15 अप्रैल को सायं साढ़े पांच बजे खत्रीपूरा स्थित स्वामी विवेकानंद बाल संस्कार केंद्र पर भी बच्चों को पाठ्य सामग्री का वितरण परिषद् द्वारा किया जाएगा।
फल वितरण एवम् प्रबुद्ध जन संगोष्ठी
अप्रैल 13, 2025
0
*फल वितरण एवम् प्रबुद्ध जन संगोष्ठी*
Tags