Type Here to Get Search Results !

कामधेनु सेना राष्ट्रीय कार्यालय में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई

कामधेनु सेना राष्ट्रीय कार्यालय में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई 

भारतीय संविधान के निर्माता थे बाबा साहेब - श्रवण सैन

ambedkar


नागौर। कामधेेनु सेना के राष्ट्रीय कार्यालय में कामधेनु सेना के राष्ट्रीय प्रभारी श्रवण सैन के नेतृत्व में डॉ. भीमराव अम्बेडकर साहेब के चित्रपट्ट पर पुष्पमाला पहनाकर व पुष्प अर्पित कर 135वीं जयंती मनाई गई।
राष्ट्रीय प्रभारी श्रवण सैन ने बताया कि अम्बेडकर ने भारत के संविधान का मसौदा तैयार करने वाली समिति का नेतृत्व किया और स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री के रूप में कार्य किया। देश के हर नागरिक के लिए संविधान का निर्माण करने वाले बाबा साहेब का जीवन अपने आप में एक शिक्षा है। डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने अपना पूरा जीवन सामाजिक बुराईयों जैसे छुआछुत और जातिवाद के खिलाफ संघर्ष में लगा दिया बाबा साहेब ने हमेशा समाज के दबे कुचले तथा गरीब लोगों के हित के लिए कार्य किया। उन्होेंने भारतीय संविधान की स्थापना कर देश में कानून की स्थापना की, बाबा साहेब राष्ट्रवादी महापुरूष थे तथा राष्ट्र हित में कार्य करते थें, आज हमें अलग.अलग जाति को छोड़कर सबको एक धागे में पिरोकर रहना होगा। बाबा साहेब ने तीन मंत्र दिये थे, शिक्षित बनो, संघर्ष करो और संगठित रहों, आज हमें इस विचारधारा पर चलना होगा तभी देश मे एकता आएगी और देश का विकास होगा। 
इस दौरान रमेश बिश्नोई, तिलोक रावल, दिनेश रावल, कैलाश सारण, अभिषेक घटियाला, नन्दकिशोर काला, ओमप्रकाश सांगवा, हेमराज लोदा, बुधाराम बरवड़ सहित अन्य कामधेनु सैनिक मौजूद रहे
vipul



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad