देवाधिदेव 1008 जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक को धूमधाम से मनाने के लिए समाज लगा तैयारी में
देवाधिदेव 1008 जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक को धूमधाम से मनाया जाएगा | समाज उत्साह के साथ लगा है तैयारी में |
गुरुवार दिनांक 10/04/25 को पूरा जैन समाज महावीर जयंती के दिन सुबह सभी मंदिरों में दैनिक पूजा पाठ के साथ ही भगवान महावीर की प्रतिमाओं पर पंचामृत अभिषेक, शांतिधारा व विशेष पूजा अर्चना के बाद सुबह 7.30 बजे श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर, लम्बी गली से प्रभात फैरी का आयोजन होगा | जिसमे भगवान महावीर के सिध्धांतो व भगवान महावीर के जयकारो के साथ नगर भ्रमण करेंगे |
दोपहर 1.30 बजे से आदिनाथ दिगंबर जैन मन्दिर से भव्य रथयात्रा प्रारम्भ होगी | रथ में स्वयं भगवान विराजित रहेंगे | दो सफ़ेद घोड़ो से सुसज्जित रथ के अलावा ऐरावतं हाथी, कल्पवृक्ष, धुपाणा, नौबत, भजन मण्डली व हजुरिया मण्डली विशेष आकर्षण का केंद्र होगा |
रथयात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से भ्रमण करती हुई पुनः आदिनाथ मन्दिर में आएगी जहां पर बधाई गाने के बाद समापन होगा |