कांग्रेस कमेटी द्वारा गलत तरीके से हुए परिसीमन के संबंध में अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया
कांग्रेस कमेटी नागौर द्वारा हाल ही में हुए गलत तरीके से परिसीमन के संबंध में अतिरिक्त जिलाकलेक्टर को ब्लॉक अध्यक्ष अब्दुल हमीद गोरी के नेतृत्व में ज्ञापन प्रस्तुत किया उनके साथ नगर परिषद के कई पार्षद और कांग्रेस कार्यकर्ता साथ में थे जिन्होंने आपत्ति दर्ज कराई गई।
जिसमें बताया कि कई वार्डों को 2200 से 2400 तक बड़ा कर दिया गया ओर कई वार्डों को 1600 से 1700 तक छोटे कर दिए गए एक ही वार्ड को तीन भागों में बांट दिया गया है परिसीमन पूरी तरह से गुपचुप तरीके से किया गया है दुकोसी गांव जो कि नागौर के सीमा श्रेत्र से बिल्कुल करीब है जबकि ताऊसर गांव नागौर से 4 से 5 किलोमीटर की दूरी पर है उसको नागौर नगर परिषद में शामिल कर दिया गया है जिससे यही प्रतीत होता है कि एक विशेष वर्ग को लाभ पहुंचाने का कार्य किया है इसलिए वार्डों का परिसीमन पुनः राजस्व अधिकारियों की देखरेख में सभी समाज के सामने कराया जावे ताकि शहर ओर वार्डों का विकास सुचारू रूप से हो सके।
इस अवसर पर उपसभापति सदाकत सुलेमानी, कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी जिला अध्यक्ष हनुमान बांगड़ा, पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी चांद मोहम्मद लोहार, पीसीसी सचिव आईदान राम भाटी, किसनाराम मेघवाल पूर्व सरपंच रामदेव गुरु, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष पुनाराम मेघवाल, दिलफराज खान,भंवराराम ढाका, पार्षद जगदीश कुरडिया, पार्षद अजीज अंसारी, पार्षद अजय चांगरा, पार्षद जावेद खान, पार्षद भजन सिंह, पार्षद प्रतिनिधि कांतिलाल गुजराती, पार्षद प्रतिनिधि जुनैद मोहम्मद,पार्षद प्रतिनिधि ताराचंद सोनगरा, पार्षद दीपक सैनी, पार्षद ओम प्रकाश मेघवाल पूर्व पार्षद पप्पू तंवर, हारून मुल्तानी मोहम्मद आरिफ गौरी, मुराद खान, हन्नान कुरैशी, अरशद हुसैन, इकबाल नागोरी, उस्मान खान, सादिक रंगरेज, महावीर कोठारी, इकबाल दिलवाली, मिठू राम ढाका कृपाराम भाटी, अनीस ताकली, जुल्फिकार अली सहित सैकड़ो कांग्रेसी मौजूद थे l