जलदाय विभाग के जेईएन के साथ मारपीट व राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज, आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग
नागौर. जलदाय विभाग की ओर से शहर में पानी चोरी रोकने के चल रहे अभियान के तहत रविवार को पुराना रीको औद्योगिक क्षेत्र में अवैध जल कनेक्शन काटने के दौरान कुछ लोगों ने जेईएन व एईएन के साथ मारपीट कर राजकार्य में बाधा पहुंचाई। इस संबंध में पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है। सोमवार को पीएचईडी के एक्सईएन रमेशचंद्र चौधरी के नेतृत्व में विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। एईएन सत्यनारायण बरोड़ ने बताया कि इस प्रकार की घटनाओं पर ठोस कार्रवाई नहीं होगी तो विभागीय कर्मचारियों का हौसला टूट जाएगा और फिर वे अवैध कनेक्शन काटने की कार्रवाई को सुचारू नहीं रख पाएंगे।
कोतवाली पुलिस के अनुसार जलदाय विभाग के जेईएन महेन्द्र सिंह ईनाणियां ने रिपोर्ट देकर बताया कि शहरी जल प्रदाय योजना से जुडे नागौर शहर के अंतिम छोर के घरों में पेयजल आपूर्ति सुतारू करने के लिए रविवार को विभाग की टीम अवैध जल कनेक्शन काटने का कार्य जोधपुर रोड पर सूफिया कॉलेज के पास कर रही थी। इस दौरान कॉलेज मालिक के पुत्र जावेद व उब्बेद के साथ कॉलेज के गार्ड, मौके पर मौजूद तेजाराम प्रजापत एवं 5 से 7 अन्य ने बाहर आकर कार्य रूकवा दिया। इसके बाद वह सहायक अभियन्ता सत्यनारायण बरोड़ को लेकर टीम के साथ मौके पर गया और कार्य शुरू करवाया तो इन लोगों ने सहायक अभियन्ता को जातिसूचक गालियां निकाली । घटना का उसने वीडियो बनाना शुरू किया तो उन्होंने सहायक अभियन्ता को गिराकर उससे मोबाइल छीन लिया।
जेईएन इनाणियां ने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ धक्का-मुक्की व गाली गलौच की। मोबाइल लेकर भागने लगे तो वह उनके पीछे भागा। कॉलेज परिसर के गेट से उसे अंदर खींचकर गेट बन्द कर दिया और नीचे गिराकर मारपीट की, जिससे उसे चोटें आईं। इसके बाद एईएन बरोड़ व अन्य लोगों ने उसे बचाया। जेईएन ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी उसका फोन व खुर्द-बुर्द किए गए सरकारी दस्तावेज लेकर कार में चले गए। सीसी टीवी कैमरे का डीवीआर भी लेकर चले गए। आरोपियों ने साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।