Type Here to Get Search Results !

नागौर जिला मुख्यालय पर आ रहे हैं 21 क्विंटल गुलाब के पुष्प

 *LUCKY PRIME NEWS*
*नागौर जिला मुख्यालय पर आ रहे हैं 21 क्विंटल गुलाब के पुष्प*

ram



 रामनवमी शोभा यात्रा स्वागत के निमित्त नागौर जिला मुख्यालय पर आ रहे  गुलाब पुष्पों की मात्रा इसकी भव्यता व दिव्यता को प्रकट करेगी। इसमें पुष्कर से एक ही स्थान से केवल नागौर जिला मुख्यालय के लिए 21 क्विंटल गुलाब पुष्प का आर्डर  है।
अन्य गुलाब पुष्प के व्यापारियों से आने वाले गुलाब पुष्प या पुष्कर के अलावा आने वाले पुष्प की मात्रा इससे अलग है।

21 क्विंटल पुष्प नागौर के सामाजिक कार्यकर्ता लोकेश टाक के माध्यम से ही ऑर्डर पर नागौर जिला मुख्यालय पर स्वागत के निमित्त पहुंचेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad