Type Here to Get Search Results !

श्री रामनवमी महोत्सव समिति नें जारी की गाइडलाईन

 श्री रामनवमी महोत्सव समिति नें जारी की गाइडलाईन 


श्री रामनवमी महोत्सव समिति द्वारा व्यापक संपर्क

 विभिन्न बस्तियों में जनसंपर्क अभियान जारी

 सामाजिक संगठनों द्वारा बैठकों का दौर जारी

 शोभा यात्रा को भव्य व दिव्य बनाने में जुटे कार्यकर्ता



रविवार 6 अप्रैल को होने वाले श्री रामनवमी महोत्सव यात्रा को संपन्न बनाने में तैयारी में संपर्क अभियान अंतिम चरण में जारी रहा। श्री रामनवमी महोत्सव समिति के पदाधिकारी, सामाजिक संगठन व स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा इस संबंध में विभिन्न बस्तियों व सामाजिक संगठनों में संपर्क में बैठक अभियान लगातार जारी रहा। नागौर जिला मुख्यालय की चार मंडल की 16 बस्तियों में इस भव्य यात्रा को संपन्न बनाने के लिए बैठकें संपन्न हुई। साथ ही जिला मुख्यालय के आसपास के 30 से अधिक गांवों में भी संपर्क अभियान जारी रहा।
rr



1. रामनवमी की शोभायात्रा को विशाल बनाने हेतु आज रामनवमी महोत्सव समिति एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने शहर के मुख्य बाजार में संपर्क कर व्यापारियों को निमंत्रण दिया।
। तिगरी बाजार से प्रारंभ होकर यह संपर्क अभियान बर्तन बाजार, सदर बाजार, पंसारी बाजार,गांधी चौक, टिंबर मार्केट, दिल्ली दरवाजा व  विजय वल्लभ चौराहे तक जारी रहा। पदाधिकारी द्वारा इस संपर्क अभियान के तहत व्यापारियों से संपर्क कर इस शोभायात्रा में सक्रिय रूप से सहभागी बनने का आग्रह किया।
इस अवसर पर स्वामी लक्ष्मी नारायण महाराज, बिरदीचंद सांखला, रामनिवास झाड़वाल,  महोत्सव समिति के मार्गदर्शक हरिराम धारणिया, उम्मेद सिंह राजपुरोहित, हरदेवराम गारु, नागर चंद भार्गव, गणेश राम चौधरी, चेनाराम कच्छावा, नाथूराम सांखला, कमल अग्रवाल, पुखराज सांखला व मेघराज राव,प्रीतम भट्ट, अशोक कच्छावा ,बंटी सैनी सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
mahila



2. रामनवमी की शोभा यात्रा हेतु चेनार मोहल्ले की बैठक राम सभा भवन रामद्वारे में साध्वी सुखी बाईजी के सानिध्य में संपन्न हुई सामाजिक कार्यकर्ता मनीष शर्मा ने रामनवमी की शोभा यात्रा की जानकारी प्रदान की महंत लक्ष्मी नारायण दास महाराज ने 108 कुंडिय हनुमंत महायज्ञ की जानकारी देकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री मेघराज राव सह मंत्री रामनिवास झाड़वाल प्रखंड के सह मंत्री श्री किशन खोजा देवेंद्र टाक पन्नालाल सोलंकी समाजसेवी लोकेश टाक रूपचंद टाक राधेश्याम टाक सहित चेनार क्षेत्र के कार्यकर्ता और राम भक्त उपस्थित रहे।
nagar


इसी प्रकार निकटवर्ती गांव गगवाना में भी रामनवमी केशवयात्रा को सफल बनाने के लेकर ग्राम वासियों की बैठक गांव के गवार में संपन्न हुई विश्व हिंदू परिषद के मेघराज राव ने ग्राम वासियों को नागौर में होने वाली विराट शोभायात्रा की जानकारी दी तथा अधिक से अधिक संख्या में शोभायात्रा में आने का निमंत्रण दिया गया। साडोकन गांव में भी जनसंपर्क कर रामनवमी की शोभा यात्रा में आने हेतु निमंत्रण पत्रक वितरित किए गए।
इसी प्रकार शहर के बड़ली मोहल्ले में भी मोहल्ले वासियो की बैठक रामनवमी महोत्सव को लेकर गोविंद गुफा में संपन्न हुई विश्व हिंदू परिषद के रामेश्वर सारस्वत पुखराज सांखला ने बैठक को संबोधित किया तथा रामनवमी की शोभायात्रा को सफल बनाने हेतु निमंत्रण पत्र देखकर आग्रह किया।
शहर के राममोला जड़ा तालाब क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद  मातृशक्ति की जिला संयोंजिका अनुपमा उपाध्याय ने मातृशक्ति के बीच में जाकर रामनवमी के निमंत्रण पत्र देकर महिलाओं को अधिक से अधिक संख्या में रामनवमी की शोभायात्रा में सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया।
इसी प्रकार रामनवमी महोत्सव समिति की मंत्री नीलू खड़लोया ने ब्रह्मपुरी स्थित श्रीमाली समाज की महिलाओं के बीच जाकर संपर्क किया तथा निमंत्रण पत्र वितरित किए।जिसमें सुमित्रा व्यास निशा सोनी , गायत्री हिंग्या ,संतोष झंवर ,उमा ईनाणी ,संगीता बजाज, मीनाक्षी चांडक आदि उपस्थित थे ।

शहर के गोपीनाथ जी का मंदिर चांड़काबाड़ी  कबड्डी में मोहल्ले वासियों की बैठक रामनवमी महोत्सव को लेकर संपन्न हुई।  जंवरीलाल भट्ट ने बताया कि इस बैठक में मोहल्ले के सभी जाति बिरादरी के लोगों ने भाग लिया तथा विश्व हिंदू परिषद के पुखराज सांखला ने रामनवमी शोभायात्रा की जानकारी प्रदान की तथा निमंत्रण पत्र देकर शोभायात्रा को सफल बनाने का आह्वान किया गया।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad