पद्म विभूषण स्व.महाशय धर्मपाल गुलाटी (MDH) के 102 वे जन्मदिन पर यज्ञ का किया आयोजन
MDH नागौर मे पद्म विभूषण स्व महाशय धर्मपाल गुलाटी का 102 वे जन्मदिन के उपलक्ष मे मान सुरेश राठी द्वारा आर्यसमाज नागौर के तत्वावधान मे यज्ञ का आयोजन रखा गया जिसमे MDH के सुरेश राठी, शरद राठी प्रेम चंडक, दीपक अग्रवाल एवं आर्य समाज के चन्द्रप्रकाश अग्रवाल, सीताराम टांडी मोहनलाल,घनश्याम पिती,रामकुमार चौधरी ,पवन काला,राजु सोनी, मुकुन्द पिती, कुचेरा से पधारे हुए पंडित एवं गजेन्द्र परिहार आदि ने यज्ञ सम्पन्न कराया एवं समस्त स्टाफ द्वारा यज्ञ मे आहुती सम्पन्न की