विश्व हिंदू परिषद रोल मंडल की बैठक अध्यक्ष नारायण बजाज की उपस्थिति में आयोजित हुई
विश्व हिंदू परिषद रोल मंडल की बैठक जायल प्रखंड अध्यक्ष नारायण बजाज की उपस्थिति में आयोजित की गई जिसमें विशेष संपर्क जिला प्रमुख प्रताप सिंह राजपूरोहित ने बताया कि संगठन का मूल वाक्य सेवा, सुरक्षा एवं संस्कार है जिसे सभी कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में सिद्धार्थ करें ,जायल के 80 गांव व सभी मंडल,खंड,प्रखण्ड की कार्यकारणी का विस्तार किया जाएगा, 6 मार्च रामनवमी को खिंयाला, जायल, रोल, डेह में शोभा यात्रा व सभी 20 मंडल ओैर ग्रामीण स्तर पर श्री राम जन्मोत्सव कार्यक्रम किए जाएंगे ,बजाज ने बताया कि धार्मिक उत्सव कार्यक्रमों में मातृशक्ति का विशेष योग रहना चाहिए ।
कार्यकारिणी विस्तार के लिए जायल प्रखंड के सभी गांव की प्रवास योजना अनुसार कार्यकर्ताओं की टोली बनाकर जिम्मेदारी सौंपी, प्रताप सिंह ने रोल नगर कार्यकारिणी की, घोषणा की जिसमें बस्तीराम डिडेल अध्यक्ष ,रंगनाथ जी ईनाणी श्रवण गौड उपाध्यक्ष, प्रहलाद डिडेल गौ रक्षा प्रमुख, राजकुमार बेहड सह प्रमुख, गौपाल सेन प्रचार प्रमुख, संजय पारीक बजरंग दल संयोजक, सुरेंद्र डिडेल सह संयोजक, विजेंद्र जुलवानिया सह संयोजक, श्रीधर गौड़ धर्म प्रसार प्रमुख, जगत नारायण तिवारी विधि प्रमुख, अणदा राम मेघवाल समरसता प्रमुख, बाल बजरंगी - गोपाल तिंवारी ,पंकज भाटी, अंकित प्रजापत, पवन सेैन, चोथमल सैन व माणकचंद गौड को मंडल संयोजक का दायित्व सोैंपा बैठक में सत्संग प्रमुख गोविंद राम सेन मुकेश भाटी ,पन्नालाल भाटी, विजयस सोनी आदि उपस्थित रहे।