Type Here to Get Search Results !

कोई टाइटल नहीं

 *त्यौहारों पर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई*

*पुलिस के साथ सिविल कर्मचारी भी रखेंगे विशेष ध्यान*

festival



नागौर, 05 मार्च। जिलेभर में आगामी दिनों मनाए जाने वाले विभिन्न त्यौहारों को लेकर जिला प्रशासन, उपखंड प्रशासन व पुलिस प्रशासन पूर्ण सजगता के साथ सतर्क रहेंगे तथा विभिन्न त्यौंहारों पर माहौल खराब करने व उन्माद फैलाने वाले  असामाजिक तत्वों पर प्रशासन व पुलिस विभाग की सख्त नजर रहेगी। इसको लेकर जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने सभी जिला स्तरीय एवं उपखंड स्तरीय अधिकारियों की वर्चुअल माध्यम से बैठक ली। जिले में विभिन्न त्यौहारों पर शांति और सद्भाव बनाए रखने के उद्देश्य से जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस,  अतिरिक्त जिला कलक्टर चंपालाल जीनगर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार, वृताधिकारी रामप्रताप बिश्नोई, उपखंड अधिकारी गोविंद सिंह भींचर की मौजूदगी में सभी उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में होली दहन 13 मार्च को पूर्व वर्षों के निर्धारित / परम्परागत स्थान पर ही करवाना  सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मिश्रित आबादी/मेजर क्षेत्रों में विशेषत सतर्कता बरतें।
इस दौरान उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भी सतत निगरानी रखी जाएं तथा शराब की दुकाने निर्धारित समय तक ही खुली रहे, आवश्यकता होने पर जुलूस रूट की दुकानों को बंद करवाना सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि उपखंड, तहसील और थाना स्तरों पर शांति समिति की बैठकें आयोजित करें और प्राप्त शिकायतों का समाधान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी एसडीएम और क्षेत्राधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों के संवेदनशील स्थानों पर लगातार निगरानी रखने और किसी भी सुझाव या शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग, चिकित्सा विभाग, डिस्कॉम व महत्वपूर्ण विभागों के साथ अपने कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित करने तथा आवश्यक सावधानी बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने डिस्कॉम के अधिकारियों को त्यौंहारों के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा नगर निकाय अधिकारियों को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता और पेयजल की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने सभी एसएचओ को अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार गश्त करने और किसी भी अवैध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सादी वर्दी में महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों को तैनात करने, सोशल मीडिया पर नजर रखने और यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने गणमान्य नागरिकों से अपने-अपने समुदायों के लोगों को किसी भी आपत्तिजनक गतिविधि में शामिल न होने के लिए जागरूक करने की अपील की। उन्होंने सभी उपखंड स्तरीय अधिकारियों और एसएचओ को थाना और तहसील स्तरों पर शांति समिति की बैठकें आयोजित करने और किसी भी समस्या या शिकायत का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए। साथ ही निकाय अधिकारियों व
अग्निशमन अधिकारी को उपखंड क्षेत्र में अग्निशमन यंत्रों को पूरी तैयारी के साथ तैनात रखने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी घटना को तुरंत नियंत्रित किया जा सके। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को त्यौहारों के दौरान एम्बुलेंस और डॉक्टरों को तैनात करने के भी निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने खाद्य विभाग को खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्र करने और आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए। आबकारी विभाग को टीमों का गठन कर सघन निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने सभी धर्मों के गणमान्य नागरिकों से आपसी समन्वय बनाए रखने और सौहार्दपूर्ण तरीके से त्यौंहार मनाने की अपील की।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने कहा कि सभी बीट कांस्टेबल अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार गश्त करेंगे। उन्होंने सभी एसएचओ को अपने-अपने थानों के त्यौंहार रजिस्टर का अध्ययन करने और यदि किसी स्थान पर पहले कोई अप्रिय घटना हुई हो तो वहां विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
बैठक में उपखंड अधिकारी गोविंद सिंह भींचर ने बताया कि त्यौहारों पर विशेष निगरानी रखते हुए पुलिस विभाग के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी धार्मिक स्थानों व सार्वजनिक स्थानों पर निरीक्षण करेंगे। उन्होंने समाज विशेष एवं विभिन्न समितियों से जुड़े पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से सौहार्दपूर्ण, सद्भावना पूर्वक व शांतिपूर्ण तरीके से त्यौंहार मनाने की अपील भी की।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad