प्रमिल नाहटा बने नागीणा पाठक मंच ,जिला नागौर के जिला अध्यक्ष
जिस प्रकार अखबार आमजन की आवाज बनकर जनता,प्रशासनओर सरकार को जगाकर
जनहित में कार्य करती है।
अखबार दर्पण समान होता है जिसमे पाठक राजनीतिक,सामाजिक,सांस्कृतिक,भौगोलिक,शिक्षा,चिकित्सा,खेल,जनहित,लालफीताशाही,सरकार के अच्छे,गलत निर्णयों,कार्यो का,अखबार द्वारा चलाये जा रहे जनजागृति अभियान के प्रतिबिंब देखता है।
वैसे ही पाठक मंच पाठकों की विचारधारा बनकर अखबार तक पहुंचता है। इस सोच को मूर्त रूप देने के लिए नागीणा पाठक मंच का पुनर्गठन किया गया।
जिसमे समाजसेवी, भामाशाह प्रेरक,नेत्रदान प्रेरक,सामाजिक संगठनों से जुड़े युवा क्रियाशील,सदैव सक्रिय रहने वाले प्रमिल नाहटा को सर्वसम्मति से जिलाअध्यक्ष चुना गया।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष
वृद्धि चन्द तोषनीवाल डेगाना,
कानाराम पलियाल खींवसर
महावीर सिंह साँधु,रमेश अपूर्वा,
सीपी बिड़ला मेड़ता सिटी,
कुलदीप पारीक,पदम सारस्वत,दिलीप भोजक,दिलीप पीती,
उपाध्यक्ष
मनोहर माली कुचेरा,
रमेश सोलंकी चेनार
राजेन्द्र कृष्ण जोशी श्रीबालाजी
रवि बोथरा गोगेलाव
अजय शर्मा
हरेन्द्र चौधरी
सुरेश कुमार टाक
जय सिंह चौहान
रघु शर्मा,कुचेरा
संयोजक
बजरंगलाल शर्मा
महामंत्री शिवशंकर व्यास
सयुंक्त मंत्री
मो शरीफ छींपा
मांगीलाल देवड़ा
साहित्य प्रकोष्ठ प्रभारी
मनोज व्यास
गिरिराज व्यास
संगठन मंत्री
सुरेंद्र बोराणा खींवसर
रजत सैन
बनाये गए है।
अध्यक्ष प्रमिल नाहटा ने कहा कार्यकारिणी का जल्दी ही विस्तार किया जाएगा।
उन्होंने कहा हमारा ये मंच अखबार ओर पाठकों के बीच सेतु का कार्य करेगा।
अखबार पढ़ने वाला पाठक होता है,मगर उस पर समालोचनात्मक विचार प्रकट करने वाला ,अपनी बेबाक राय देने वाला,सुझाव कमियां बताने वाला ही जागरूक पाठक होता है।
समय समय आमजन की आवश्यकताओं,जनसमस्याओं, अखबार में पाठक ओर क्या चाहता है उसकी मांग को अखबार तक देना हमारा कार्य होगा।
साथ ही अखबारों में आमजन से जुड़ी सामाजिक,भौगोलिक,आर्थिक,सांस्कृतिक,प्रशासनिक, अव्यवस्थाओं की खबरे अखबार में ध्यानाकर्षण के लिए प्रकाशित होती है,उन खबरों की कटिंग को पूर्ववत
प्रधानमंत्री,प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित सम्बंधित विभाग के मंत्रियों
तक उक्त खबर को भिजवायी जाएगी ताकि अखबार के प्रयासों के साथ साथ पाठक भी अपना दायित्व का निर्वहन कर अधिकारियों तक समस्याओं को त्वरित गति से भेजने का कार्य करेगी।
अध्यक्ष ने बताया कि आने वाले समय मे प्रतिवर्ष मीडिया कर्मियों की समर्पित साधना और जनसेवा का भी सम्मान किया जाएगा।
साथ ही इसमंच को खेल शिक्षा,चिकित्सा सहित अन्य प्रकोष्ठ प्रभारी बनाकर विभिन्न क्षेत्र में कार्य करने के प्रयास किये जायेंगे।
महामंत्री शिवशंकर व्यास ने कहा अनेक संवाददाता,रिपोर्टर बहुत अच्छी खबरों को जानजोखिम में डालकर,अपनो को नाराज कर खबर,देते
ऐसे साथियो के लिए उनके सम्बंधित अखबार प्रधान संपादक मालिक,टीवी चेनल हेड को उनके श्रेष्ठतम कार्यो का सम्मान करने हेतु पत्र लिखकर प्रयास किये जायेंगे।