रामनवमी शोभायात्रा को लेकर बैठक का आयोजन व वाहन रैली को लेकर चर्चा
निकटवर्ती ताऊसर गांव के चौक बास में स्थित ठाकुर जी के मंदिर प्रांगण में ग्राम वासियों की बैठक रामनवमी शोभायात्रा को लेकर संपन्न हुई।
विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री मेघराज राव ने आगामी 6 अप्रैल को होने वाली रामनवमी की विशाल शोभायात्रा को लेकर जानकारी प्रदान की। ओमकार सनातन वेद गुरुकुल फागली के महंत लक्ष्मी नारायण दास महाराज ने कहा कि राम जी के जन्मोत्सव पर आयोजित इस विशाल शोभायात्रा में सम्मिलित होना प्रत्येक हिंदू का प्रथम कर्तव्य है इसलिए हम सभी को इस शोभायात्रा को ऐतिहासिक बनाने में सहयोग प्रदान करना है उन्होंने फागली आश्रम में होने वाले 108 कुंडिय हनुमंत महायज्ञ की जानकारी भी ग्राम वासियों को प्रदान की।
इस बैठक में भगवाना राम तंवर बिरदीचंद सांखला जंवरीलाल सांखला नरेश कच्छावा अनिल तिवाड़ी शंकरलाल तंवर हुकुमचंद सुथार बाबूलाल सुथार अर्जुनराम गहलोत मुकेश सोनी देवेंद्र टाक सहित अनेक ग्रामीण जन और मातृशक्ति उपस्थिति रही।
श्री रामनवमी महोत्सव समिति की ओर से दिनांक 29 मार्च को सुबह 8 बजे नगर सेठ बंसीवाला के मंदिर प्रांगण में प्रचार प्रसार हेतु कर पत्रक का विमोचन कार्यक्रम समिति के सभी पदाधिकारी एवं अन्य सभी सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा समिति के मंत्री आनंद पुरोहित ने जानकारी दी।
रामनवमी महोत्सव समिति द्वारा हिंदू नव वर्ष की पूर्व संध्या पर वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली के प्रभारी देवेंद्र टाक के अनुसार यह रैली 29 मार्च को शाम 4 बजे खतरीपुरा स्थित विद्यालय के खेल मैदान से प्रारंभ होगी। जो रोडवेज डिपो, विजय बल्ब चौराहा, दिल्ली गेट, ए रोड़, गांधी चौक, शिवबाड़ी, रामपोल, नखास गेट, होते हुए श्रीराम चौराहा, कलेक्ट्रेट, परशुराम सर्किल, अहिंसा सर्किल, नया दरवाजा, भूतनाथ महादेव, मंदिर होते हुए बख्तासागर पर स्थित जलेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में पहुंचकर समापन होगी।
कुमारी दरवाजा के बाहर स्थित हरिराम बाबा के मंदिर प्रांगण में ढोल बजाने वाले सभी कलाकारों की बैठक संपन्न हुई रामनवमी महोत्सव समिति केसदस्य पार्षद शिवकुमार राव रामनवमी में सहयोग करने हेतु कलाकारों को प्रेरित किया।
केशव कृपा भवन में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर की बैठक।
रामनवमी विराट शोभा यात्रा में सोशल मीडिया की भागीदारी से संबंधित बैठक।
आज केशव कृपा भवन ब्रह्मपुरी में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर की बैठक संपन्न हुई जिसमें नागौर के सक्रिय सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर ने भाग लिया।
-संघ के विभाग प्रचार प्रमुख अजय शर्मा नें कहा के आजकल सोशल मीडिया में इतनी ताकत है कि वह समाज की दशा और दिशा को परिवर्तित कर सकता है आज के समय में समाज का काफी समय सोशल मीडिया पर व्यतीत होता है इसलिए समाज का व्यक्ति जो भी सोशल मीडिया पर देखता है उसका उस पर काफी प्रभाव पड़ता है। युवा वर्ग भी सोशल मीडिया का उपयोग करता है तथा उससे प्रभावित भी होता है।
उन्होंने सभी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर को 6 अप्रैल को होने वाली रामनवमी विराट शोभा यात्रा के निमित्त रोजाना नए कंटेंट और वीडियो जो भगवान श्रीराम से संबंधित हो वह बनाने का आग्रह किया तथा उसे सोशल मीडिया के माध्यम से समाज में प्रसारित व प्रचारित करने का आग्रह किया गया।
बैठक में युटुब और इंस्टाग्राम पर डेली ट्रेंडिंग रील बनाने का सुझाव पेश किया गया और समाज के सभी लोगों द्वारा इन पोस्ट को सोशल मीडिया पर प्रसारित व प्रचारित करने का आग्रह किया गया। बैठक में संघ के जिला प्रचार टोली के जागरण पत्र प्रमुख मनोज आचार्य, यू ट्यूबर अशोक नायक, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर गौतम भाटी , खुशी परिहार, युवराज, नेमीचंद भाटी , योगेश, मनोहर लाल तथा संघ के नगर प्रचारक ओमप्रकाश उपस्थित थे