भगवान परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद् ट्रस्ट का स्थापना दिवस 23 मार्च को देश की 100 विद्वत प्रतिभाए होगी सम्मानित
भगवान परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद् ट्रस्ट का स्थापना दिवस 23 मार्च को जोधपुर में मनाया जाएगा।
*देश भर के विद्वानों का होगा महा कुंभ*
समारोह में देश की 100 विद्वत प्रतिभाए होगी सम्मानित
भगवान परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद ट्रस्ट के स्थापना दिवस पर 23 मार्च को जोधपुर के बोरानाडा में एक दिवसीय अखिल भारतीय सनातन धर्म व ज्योतिष सम्मेलन व पंचांग पूजन व विद्वत सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री जोगा राम पटेल को आमंत्रित किया गया है। इस मौके पर मंत्री पटेल ने सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन किया। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश गौड़,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आचार्य पंडित ताराचंद शास्त्री,राष्ट्रीय महा सचिव आचार्य पंडित ओपी शास्त्री व राष्ट्रीय संगठन मंत्री आचार्य सुरेश शर्मा, की अगुवाई में सम्मेलन की सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया है। राजस्थान प्रदेश प्रभारी व कार्यक्रम के संयोजक पंडित हरिप्रसाद गौड़ ने बताया कि प्रख्यात संत महंतो व मूर्धन्य विद्वानों को आमंत्रित किया गया है। संस्था के स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित समारोह में बोरानाडा जोधपुर में 23 मार्च को एक दिवसीय अखिल भारतीय सनातन धर्म व ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।इस दिन अलग अलग सत्रों में कालगणना नवसंवत्सर पंचांग पूजन होगा। तथा संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. नरोत्तम पुजारी व बजरंगलाल शर्मा,कार्षनि डॉ.भरत महाराज के सानिध्य में इस अवसर पर देश के मूर्धन्य ज्योतिष विद्वान, वास्तु,धर्म,अंक शास्त्र, टैरो, रमल आदि विद्याओं पर अपने व्याख्यान देंगे।इस मौके देश के 100 से अधिक मूर्धन्य विद्वानों को सूर्य नगरी ज्योतिष गौरव सम्मान से संस्था सम्मानित करेगी।