भगवान श्रीआदिनाथ की जन्म जयंती मनाई
सकल दिगंबर जैन समाज की ओर से रविवार को भगवान श्रीआदिनाथ की जन्म जयंती मनाई गई। समाज के रमेश चंद्र जैन ने बताया कि नकास गेट स्थित तेरापंथी नसियां में 8 साल से अधिक उम्र के बालकों ने भगवान का अभिषेक किया और शांतिधारा की। इसके बाद रविवार सुबह भंडारियों की गली स्थित बीस पंथी दिगंबर जैन मंदिर से भगवान श्रीआदिनाथ का जन्म कल्याण महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। फिर श्रीजी की सवारी पालकी में तीनों जैन मंदिर होते हुए नगर भ्रमण करवाया गया। नगर भ्रमण के दौरान समाज के सभी लोगों ने हिस्सा लिया।