*महामहिम का स्वागत* *इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी ने किया स्वागत*
*सोसायटी के कामकाज को सराहा*
नागौर, 21 मार्च। राजस्थान राज्यपाल श्री हरिभाऊ किसनराव बागडे के नागौर आगमन पर इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा नागौर की ओर से उनका अभिनन्दन किया। इस दौरान राज्यपाल ने सोसायटी के कामकाज को सराहा। राज्यपाल के नागौर आगमन पर सर्किट हाउस में सोसायटी के चेयरमैन रामप्रकाश मिर्धा, उपाध्यक्ष हरीश मिर्धा, सचिव मिट्ठू राम ढाका, संयुक्त सचिव जस्साराम धोलिया व सदस्य सीताराम ताडा सहित पदाधिकारियों ने राज्यपाल का साफा व तेजाजी महाराज की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान किसान आयोग के अध्यक्ष सीआर चौधरी, जिला कलक्टर अरूण कुमार पुरोहित, जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस पद्मश्री हिम्मताराम भांभू, भाजपा जिलाध्यक्ष रामधन पोटलियां सहित अधिकारियों की उपस्थिति में चेयरमैन मिर्धा ने रेडक्रॉस सोसायटी के कार्यों से अवगत कराया, इस दौरान राज्यपाल बागडे ने सोसायटी की नागौर शाखा के कार्यों को सराहा।