*जीवन रहते रक्तदान- मरणोपरांत नेत्रदान*
परिषद की पहल पर हुआ नेत्रदान
*केदारनाथ की आंखें अब दो जनों को ज्योति प्रदान करेंगी*
भारत विकास परिषद शाखा नागौर की पहल पर मरणोपरांत नेत्रदान संपन्न हुआ। परिषद के नागौर शाखा के
पूर्व सचिव श्रवण कुमार सोनी ने बताया कि भूरावाड़ी निवासी लोकेश व शरद सोनी के पिता केदारनाथ रोड़ा (सोनी) का परिजन द्वारा मरणोपरांत नेत्रदान किया गया। इससे पूर्व भी केदारनाथ रोड़ा के पिता स्व. ओम प्रकाश रोड़ा का भी नेत्रदान भारत विकास परिषद की प्रेरणा से हो चुका है। इस नेत्रदान में परिषद की नागौर शाखा अध्यक्ष आनंद कुमार अग्रवाल, विकास सोनी उपस्थित रहे तथा सेवानिवृत्त नर्सिंग अधीक्षक संतोष कुमार सोनी मौजूद रहे। परिषद की ओर से संपूर्ण रोड़ा (सोनी) परिवार भूरावाड़ी, नागौर को साधुवाद दिया गया।
नेत्रदान की इस प्रकिया में नेत्र विशेषज्ञ डॉ देवेंद्र शर्मा, रेजिडेंट डॉ सिद्धि पटेल, नर्सिंग ऑफिसर रवि अपूर्वा एवं वार्ड बॉय पंकज जावा द्वारा सेवाएं प्रदान की गई।