श्री शानेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट का विकास व कई मुद्दों पर हुई चर्चा
श्री शानेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट की मीटिंग का आयोजन शिवबाड़ी स्थित मंदिर में ट्रस्ट के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता में किया गया जिसमें ट्रस्ट के विस्तार एवं मंदिर के विकास हेतु कार्य योजनाओं पर चर्चा की गई.
इस अवसर पर उपस्थित ट्रस्टीयों ने बताया की मंदिर के उद्यान में दरवाजे निकाल कर कावड़ यात्रा, शिवरात्रि तथा सावन सोमवार के मेला इत्यादि में आने वाली भारी भीड़ को नियंत्रित करने एवं प्रवेश व निकास के रास्ते अलग अलग किये जाय जिससे दर्शनार्थियों को सुविधा रहे. इस हेतु कार्य योजना बनाई गई.
मंदिर ट्रस्ट के मंत्री दिलीप पित्ती ने बताया कि इस मीटिंग में ट्रस्ट में चार नए सदस्यों को शामिल किया गया जिन में शिवकुमार राव, सुखदेव मनिहार, दिलीप भोजक एवं प्रमिल नाहटा को ट्रस्टी नियुक्त किया गया. कोषाध्यक्ष रामसा राठी ने हिसाब के बारे मे बताया तथा पुराने ट्रस्टीओं से सम्पर्क कर आगामी योजना की जानकारी दी