बाराणी की प्रतिभा कंवर ने प्रांत स्तर पर किया नाम रोशन
luckyprimenewsमार्च 18, 2025
0
बाराणी की प्रतिभा रही प्रांत में तृतीय विजेता साहित्य परिषद की ओर से दिया जैनेंद्र पुरस्कार शाला में बालिका को का किया उत्साह वर्धन
अखिल भारतीय साहित्य परिषद की ओर से जोधपुर प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाराणी की बालिका ने तृतीय स्थान प्राप्त
किया। शाला के वरिष्ठ अध्यापक बालकिशन भाटी ने बताया कि साहित्य परिषद की
इस कहानी लेखन प्रतियोगिता में नागौर जिले के विभिन्न विद्यालय के
विद्यार्थियों की सहभागिता रही। आधुनिक परिवार प्रणाली के परिप्रेक्ष्य में
कहानी रचना की इस प्रतियोगिता में शाला के 46 बालक बालिका प्रतिभागियों
द्वारा सहभागिता दी गई। इसमें विद्यालय वर्ग में शाला के कक्षा 10 में
अध्यनरत बालिका प्रतिभा कंवर ने प्रांत स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बालिका को जोधपुर प्रांत स्तर पर जैनेंद्र सम्मान प्रदान किया गया।
साहित्य परिषद की जिला अध्यक्ष डॉ. मंजू सारस्वत के अनुसार इस प्रतियोगिता
के आयोजन में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को
जोधपुर में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में पुरुस्कृत किया गया। इसी
के तहत बाराणी के राजकीय विद्यालय में संस्था प्रधान मो. यूसुफ पठान के
मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में बालिका को सम्मानित करके उसका उत्साह
वर्धन किया गया। इस अवसर पर शाला परिवार के शिक्षक भी मौजूद रहे।