एएनएम को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का दिया प्रशिक्षण
नागौर @ आज दिनांक 7 मार्च 2025 को नागौर जिले के सीएमएचओ डॉक्टर जुगल किशोर सैनी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की नागौर इकाई के द्वारा खींवसर एवं मुंडवा ब्लॉक की एएनएम को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के प्रशिक्षक डॉक्टर राधेश्याम रोज, (मनोरोग विशेषज्ञ एवं जिला नोडल अधिकारी) ने मानसिक रोगों को प्रारंभिक स्तर पर पहचान कर सही उपचार हेतु प्रशिक्षित चिकित्सक एवं मनोरोग विशेषज्ञ के पास भेजने हेतु बताया। प्रशिक्षक श्री पंकज शर्मा साइकाइट्रिक केयर नर्स ने राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के बारे में एवं मानसिक रोगियों के हित में बने हुए नियमों की जानकारी दी साथ ही मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के द्वारा लगने वाले शिविरों के बारे में बताया। श्री बजरंग लाल वार्ड असिस्टेंट जिला इकाई मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम ने प्रशिक्षण में सहायता की एवं एनसीडी इकाई नागौर का भी प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण योगदान रहा।