श्री रामदेव पशु मेेले में विशेष नेत्र जांच शिविर
श्री रामदेव पशु मेेले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाई गई आईईसी प्रदर्शनी स्थल पर जिला अंधता निवारण समिति, साइट सेवर्स इंडिया तथा उरमूल खेजड़ी संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में विशेष नेत्र जांच शिविर भी आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में पिछले दो दिन में 70 से अधिक पशुपालकों व किसान भाईयों की नेत्र जांच कर उन्हें लाभान्वित किया गया। यह शिविर आठ फरवरी तक मेला स्थल पर लगाया जाएगा। शिविर में साइट सेवर्स इंडिया के जिला समन्वयक नित्यानंद राज तथा उरमूल खेजड़ी संस्थान के नेत्र सहायक देवाराम व विकास ने सेवाएं दी।