राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा महाशिवरात्रि व घोष दिवस के अवसर बंशीवाला मंदिर मे हुआ घोष वादन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा नागौर जिला मुख्यालय पर घोष वादन किया गया। महाशिवरात्रि के पवित्र अवसर पर तथा घोष दिवस के अवसर पर यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। नागौर विभाग के प्रचार प्रमुख अजय शर्मा ने बताया कि घोष दिवस के अवसर पर पूरे नागौर विभाग में यह कार्यक्रम डीडवाना नगर, परबतसर नगर, कुचामन नगर व मकराना नगर में आयोजित किया गया।
नागौर जिला मुख्यालय पर घेाषवादकों द्वारा संघ कार्यालय से घोषवादन के साथ शहर के हृदय स्थल व नगर सेठ बंसी वाला में यह कार्यक्रम किया। संघ की गणवेश में शंख, पण्णव, झांझ, बंसी त्रिभुज व आणक आदि भारतीय वाद्यों से सुसज्जित स्वयंसेवकों ने विभिन्न भारतीय शास्त्रीय रचना जैसे भूप, श्री राम, शिवरंजनी, उदय, किरण आदि रचनाओं से वातावरण को गूंजाय मान किया। बंशीवाला के निज मंदिर में स्वयंसेवक ने शिव विवाहोत्सव के पवित्र दिवस पर इस वादन से जनमानस को मंत्र मुग्ध किया।