अल्पसंख्यक विभाग द्वारा ऋण आवेदन एवं वसूली जागरूकता शिविर
नागौर। अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग के सौजन्य से राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी लिमिटेड के द्वारा जिले में अल्संख्यक समुदाय के लोगों को रियायती दर पर व्यवसायिक एवं शैक्षणिक ऋण एवं पूर्व में दिय गये ऋण वसूली के सम्बन्ध में जागरूकता शिविर का आयोजन लौहारपुरा स्थित मदरसा हजरत बहाउदीन जकरिया गुल्तानी (HBZ.) स्कूल में सोमवार दिनांक 10 फरवरी 2025 को आयोजित किया गया।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी गोपाल जीनगर ने बताया कि इस शिविर में विभाग द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग के लिए संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाएं जिसमें छात्रवृति योजना, मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजन, कालीबाई स्कूटी योजना, अम्बेडकर डीबीटी योजना, अल्पसंख्यक छात्रावास, अल्पसंख्यक आवासी विद्यालय, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रग, राजस्थान मदरसा बोर्ड तथा विभाग द्वारा दिये जाने वाले व्यवसायिक एवं शिक्षा ऋण सम्बन्धी समस्त जानकारी दी गई। शिविर में जाहिद हुसैन पार्षद प्रतिनिधि वार्ड नं. 44, खुर्शीद मुबारक, उपाध्यक्ष एचबीजेड विद्यालय सोसायटी, मोहम्मद दिलकश, मोहम्मद रमजान आदि ने अपना सहयोग दिया और आश्वासन दिया कि हम विभागीय योजनाओं के लिए समाज में जागरूकता के लिए काम करेंगे। इस आयोजन में समाज के कई लाभार्थियों से संपर्क किया और नए ऋण आवेदन हेतु जानकारी दी गई और मिलान सॉफ्टवेयर से आवेदन करने के लिए प्रेरित किया।
विभाग के प्रशासनिक अधिकारी एवं कार्यक्रम अधिकारी परसाराम, कोर्डिनेटर मोहम्मद इमरान, शमशेर खान, आरिफ मुल्तानी, इमरान अहमद, सरफराज अंसारी, साकिर छींपा, यासीन, अबूबकर ने अपनी वार्ता के माध्यम से लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।