*जिला कलक्टर ने किया फार्मर रजिस्ट्रेशन शिविर का निरीक्षण*
नागौर, 24 फ़रवरी/ जिला कलक्टर श्री अरुण कुमार पुरोहित ने सोमवार को ग्राम पंचायत आकला में आयोजित फार्मर रजिस्ट्रेशन शिविर पहुंचे कर योजनवार काउंटर के कार्यों का निरीक्षण किया तथा उपस्थित किसानों को फार्मर रजिस्ट्रेशन की रशीद देते हुए उक्त रजिस्ट्रेशन से किसानों को होने वाले फायदे तथा रजिस्ट्रेशन से योजनाओं जैसे फसल बीमा,प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के लाभ की जानकारी दी और अधिकाधिक रजिस्ट्रेशन करवाने का आह्वान किया।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी श्री हरिसिंह शेखावत, तहसीलदार श्री रजत(प्रशिक्षु आरएएस) सहित सभी पटवारी ,ग्राम विकास अधिकारी व भू अभिलेख निरीक्षक शिविर में उपस्थित रहे।
उपखण्ड अधिकारी श्री शेखावत ने बताया कि आज के रजिस्ट्रेशन में ग्राम पंचायत आकला,भेड़ व पांचौड़ी में कुल 499 किसानों के रजिस्टेशन किये गए । तथा करणु, अचिना व खटोड़ा में 27 ,28 फरवरी व 1 मार्च को शिविर का आयोजन किया जाएगा।