Type Here to Get Search Results !

सीएमएचओ ने किया चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण, टी.बी. मुक्त भारत अभियान की समीक्षा की

 सीएमएचओ ने किया चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण

चिकित्सा अधिकारियों सहित मेडिकल स्टॉफ को दिए निर्देश

टी.बी. मुक्त भारत अभियान की समीक्षा की

tb

नागौर।
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जुगल किशोर सैनी ने गुरूवार को जिले में कई राजकीय चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जुगल किशोर सैनी गुरूवार सुबह नागौर शहर स्थित जनता क्लिनिक मेघवालों की बस्ती पहुंचे। यहां स्थानीय जन द्वारा उनके मोहल्ले में जनता क्लिनिक खोले जाने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का आभार व्यक्त किया गया। यहां पर सीएमएचओ डॉ. सैनी ने क्लिनिक के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से यहां की गई आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
इसके बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी लोहारपुरा स्थित राजकीय शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर पहुंचे और यहां मेडिकल स्टॉफ की पूर्ण जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने यहां पर संचालित टीकाकरण सत्र का अवलोकन किया। इसके साथ-साथ डॉ. सैनी ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मो. मुस्लिम को निर्देश दिए कि वर्तमान में संचालित टी.बी. मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक जांच कर मरीजों को चिन्हित करते हुए उन्हें उपचारित किया जाए।  
जनता क्लिनिक और शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर  का निरीक्षण करने के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बासनी पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश दैया से वर्तमान में चिकित्सकीय एवं पैरामेडिकल स्टॉफ की रिपोर्ट ली।  इसके बाद डॉ. सैनी  ने यहां टीकाकरण कक्ष, प्रयोगशाला, आईपीडी वार्ड, प्रसूति कक्ष व दवा वितरण केन्द्र का अवलोकन किया।
डॉ. सैनी ने यहां भी क्षय रोगियों की वर्तमान संख्या और उन्हें दिए जा रहे उपचार व निक्षय पोषण किट के बारे में प्रगति रिपोर्ट लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सीएमएचओ ने निर्देश दिए कि टी.बी. मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए धरातलीय स्तर पर नए क्षय रोगियों की पहचान करते हुए उन्हें उपचारित करने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जाए। डॉ. सैनी ने यहां  मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, मां वाउचर योजना, एनसीडी स्क्रीनिंग, आभा आईडी बनाने, बच्चों के नियमित टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं का एएनसी रजिस्ट्रेशन के कार्य से जुड़ी प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उनके साथ निरीक्षण के दौरान एपीडेमोलॉजिस्ट साकिर खान तथा एनयुएचएम के डीपीएम डॉ. चंद्रसिंह शेखावत भी मौजूद रहे।
vipul

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad