Type Here to Get Search Results !

अंकुर भैयाजी का दीक्षार्थी अभिनन्दन समारोह 19 व 20 फरवरी को होंगे कार्यक्रम नागौर

अंकुर भैयाजी का दीक्षार्थी अभिनन्दन समारोह
19 व 20 फरवरी को होंगे कार्यक्रम
jain

नागौर।
बाल ब्रह्मचारी अंकुर भैयाजी सहित सभी दीक्षार्थियों की भव्य वैराग्य यात्रा व गोद भराई के कार्यक्रम धूमधाम से होंगे। सकल दिगंबर जैन समाज के रमेश चंद्र जैन ने बताया कि आयोजन को लेकर तैयारियां परवान पर हैं। गोद भराई व वैराग्य यात्रा के 2 दिवसीय आयोजन में विभिन्न कार्यक्रम होंगे। पहले दिन 19 फरवरी को सुबह 7 बजे से लंबी गली स्थित आदिनाथ जैन मंदिर में दीक्षार्थी सबलावत परिवार का विधान, दोपहर 1 बजे चांदी के बाड़े में मेहंदी, हल्दी व गोद भराई, शाम 7 बजे भक्ति संध्या व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसके बाद चांदी के बाड़े में दीक्षार्थी अंकुर जैन, मयंक जैन, गणेशी लाल जैन, यशवंती जैन व अनिल जैन का अभिनंदन किया जाएगा तथा प्रवचन कार्यक्रम होंगे। दूसरे दिन 20 फरवरी को सुबह 7 बजे चंद्रप्रभु दिगंबर जैन बड़े मंदिर में सभी 5 दीक्षार्थी पंचामृत अभिषेक व शांतिधारा करेंगे। साढ़े 8 बजे चंद्रप्रभु जैन मंदिर से दीक्षार्थी अंकुर जैन के घर तक विशाल वैराग्य यात्रा(बंदोली) निकलेगी।
vipul

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad