*पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना के अन्तर्गत 2 लाख का चेक किया प्रदान*
नागौर,10 फ़रवरी/ जिला कलक्टर श्री अरुण कुमार पुरोहित ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मंगलवार को सीमा देवी व मंजू सेन को 2 लाख रुपए का क्लेम चेक प्रदान किया। उन्होंने बताया कि बीमित व्यक्ति ने इस योजना के अन्तर्गत अपनी बीमा पॉलिसी ले रखीं थीं, उनकी मृत्यु के बाद आज यूको बैंक नागौर व बीमा कंपनी ने नॉमिनी को चेक प्रदान किए गए।
इस मौके पर जिला लीड बैंक अधिकारी विकास जैन, शाखा प्रबंधक सुनील विश्नोई, भानु प्रकाश उपस्थित रहे।
*प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई)*
योजना: पीएमजेजेबीवाई एक साल की जीवन बीमा योजना है जो किसी भी कारण से होने वाली मृत्यु को कवर करती है। इसका साल-दर-साल नवीकरण किया जाता है।
पात्रता: 18-50 वर्ष के आयु वर्ग के व्यक्ति जिनके पास एक व्यक्तिगत बैंक या डाकघर खाता है, योजना के तहत नामांकन के लिए पात्र हैं। 50 वर्ष की आयु पूरी करने से पहले योजना में शामिल होने वाले लोग नियमित प्रीमियम के भुगतान पर 55 वर्ष की आयु तक जीवन के जोखिम को जारी रख सकते हैं।
लाभ: 436/- रुपये प्रति वर्ष की प्रीमियम पर किसी भी कारण से मृत्यु के मामले में 2 लाख रुपये का जीवन कवर।
नामांकन: योजना के तहत नामांकन खाताधारक के बैंक की शाखा/बीसी पॉइंट या बैंक की वेबसाइट पर जाकर या डाकघर बचत बैंक खाते के मामले में डाकघर में किया जा सकता है। योजना के तहत प्रीमियम खाताधारक के एकमुश्त शासनादेश के आधार पर ग्राहक के बैंक खाते से हर साल ऑटो डेबिट किया जाता है। योजना और प्रपत्रों के बारे में विस्तृत जानकारी (हिंदी, अंग्रेजी और क्षेत्रीय भाषाओं में) https://jansuraksha.gov.in पर उपलब्ध है।