Type Here to Get Search Results !

शिवशंकर व्यास निर्वाचित हुए जिला सॉफ्टबॉल सँगम,नागौर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष

शिवशंकर व्यास निर्वाचित हुए जिला सॉफ्टबॉल सँगम,नागौर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष
vyas


नागौर 14जनवरी25

शिवशंकर व्यास बने प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष

राजस्थान राज्य सॉफ्ट बॉल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी में हुवे चुनाव में  जिला सॉफ्टबॉल सँगम,नागौर के सचिव शिवशंकर व्यास वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए ।
सयुंक्त सचिव विजेश बंजारा ने बताया कि
राज्य संघ में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के एक पद पर दो उम्मीदवार थे,कांटे की टक्कर में व्यास ने दौसा के सरदारसिंह को 1वोट(14-13) से हराकर निर्वाचित हुवे।
इस चुनाव में अध्यक्ष सीकर के मो इस्लाम नकवी,सचिव भरतपुर के राजबीरसिंह,कोषाध्यक्ष सुबोध मिश्रा बीकानेर

उपाध्यक्ष
जैसाराम धायल बाड़मेर,पारसमल सेन पाली
प्रतीक जैन झालावाड़
राजेन्द्र सिंह बीदावत चुरू
सियाराम सवाई माधोपुर

सयुंक्त सचिव
हेमशंकर शर्मा,पाली
घनश्याम सिंह चितोड़िया अजमेर
पंकज शर्मा श्रीगंगानगर
मो इम्तियाज टोंक
आशीष कुमारशर्मा
झुंझुनू

कार्यकारिणी सदस्य
गुरुसेवक सिंह गंगानगर,
दिनेश चौधरी जोधपुर,
दीपक गौड़ बीकानेर,
संगीता झालावाड़,
नरेंद्र कुमार बैरवा बारा
निर्वाचित हुवे है।
विजयी होने पर शिवशंकर व्यास ने कहा कि हमारी प्राथमिकता पहले भी सॉफ्टबॉल खेल ,खिलाड़ियों के हित के लिए रहा था।
गलत होने पर पहले भी विरोध के साथ संघर्ष करते रहे थे।
हमारी प्राथमिकता
इस खेल को पुनः राज्य,राष्ट्रीय ओलंम्पिक संघ से मान्यता दिलवाना ,राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर से खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पुनः टीए डीए शुरू करवाना रहेगा।
साथ ही आने वाले समय मे नागौर में एक राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल का आयोजन करवाना रहेगा।

व्यास के निर्वाचित होने पर सँगम के मुख्य सरंक्षक सुरेश राठी
अध्यक्ष अशोक समदड़िया
पूर्व अध्यक्ष और मुख्य सलाहकार पूर्व राज्य मंत्री हबीबुर्रहमान अशरफी लाम्बा
जिला खेल अधिकारी सोहनलाल गोदारा
पूर्व खेल अधिकारी भंवराराम सियाग
सरंक्षक भोजराज सारस्वत,हरिराम धारणिया,महेंद्र सिंह भाटी,नारायण सिंह भाटी,सुरेश पारीक सी ए, महेंद्र कोचर अलाय,मनीष बंसल मेथीवाला,जावेद गौरी,धर्माराम भाटी

वरिष्ठ उपाध्यक्ष
डॉ हापुराम चौधरी,
हीरालाल भाटी,
उपाध्यक्ष
रामस्वरूप विश्नोई,
अब्दुल राशिद,
तिलोक चन्द देवड़ा,
प्रमिल नाहटा,
बाबूलाल भाटी,
मुनेंद्र सुराणा

सयुंक्त सचिव
राममूर्ति छापरवाल,
विजेश बंजारा,
शिवकुमार रांकावत,
चेनसिंह चारण
सदस्य
कैलाश व्यास,

सुनील चौधरी,
सुनील विश्नोई,
अन्नू देवी,
भागचंद,
अविनाश व्यास

राष्ट्रीय खिलाडीयो सुनील माल,विक्रम ज्याणी,राजेश गौड़,राकेश सांखला, सुरेश कुमार जाट,सुरेंद्र,अमित सैनी, धीरज सांखला,इदरीश,निर्मल भाटी,सहित खिलाडीयो
ने बधाई दी l

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad