शेखर जाखड़ निर्विरोध बने राजस्थान अधीनस्थ कम्प्युटर कर्मचारी संघ नागौर के जिलाध्यक्ष
आज 20 जनवरी 2025 को राजस्थान अधीनस्थ कम्प्युटर कर्मचारी संघ नागौर के जिलाध्यक्ष के चुनाव संपन्न कराए गए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरूण गुर्जर ने बताया कि शेखर जाखड़ सूचना सहायक जिला परिवहन कार्यालय नागौर को राजस्थान अधीनस्थ कम्प्युटर कर्मचारी संघ (आईटी युनियन) का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। सम्पुर्ण जिला आई टी यूनियन संघ (सहायक प्रोग्रामर एवं सूचना सहायक) के सदस्यों द्वारा जाखड़ को निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी गई।
सूचना प्रौद्यागिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक कुंभाराम रेलावत के ने भी नवनिर्वाचित अध्यक्ष जाखड़ को बधाई दी गई।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष जाखड़ ने कहा कि युनियन के हित में कार्य करते हुए सहायक प्रोग्रामर एवं सूचना सहायक से जुड़े हुए मुद्दो को मजबूती से राज्य सरकार के सामने रखा जाएगा तथा कर्मचारियों की मांगों को पूरा करवाने हेतु उचित कदम मजबूती से उठाए जाएगें।