सड़क सुरक्षा अभियान के तहत हेलमेट वितरण के साथ यातायात नियमों की दी जानकारी
नागौर 6 जनवरी 2025 को नारायण टोगस एस पी नागौर के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गतकार्यक्रम आयोजित किया l
कार्यक्रम में थाना कोतवाली नागौर के खेताराम सियोल उप निरीक्षक द्वारा बीकानेर रोड़ स्थित लक्की सिनेमा हॉल में वाहन चालको को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई तथा थाना कोतवाली नागौर के आसूचना अधिकारी महावीर डूकिया की प्रेरणा से महावीर सीमेंट ऐजेंसी सुगन सिंह सर्किल नागौर से रामकिशोर कछावा तथा आशीर्वाद पाइप्स से लक्ष्य सोनी व आशीष शर्मा के तत्वाधान में करीब 50/60 बाइक चालकों को निःशुल्क हेलमेंट वितरण किया गया। तथा यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई।