*इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी ने जिला चिकित्सालय में वितरित किए कम्बल व हीटर*
नागौर # 02जनवरी 2025 # सर्दी से बचाव के उपाय अभियान के तहत आज गुरूवार को इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से जिला मुख्यालय के जवाहरलाल नेहरू राजकीय जिला चिकित्सालय में कार्यक्रम आयोजित कर चालीस ऊनी कम्बल एवं आठ इलेक्ट्रिक हीटर प्रदान किए गए। इस दौरान सोसायटी के पदाधिकारी, सदस्य, चिकित्सक एवं चिकित्सा स्टाफ उपस्थित रहे। जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एवं ब्लड बैंक प्रभारी डॉ.सुनितासिंह की प्रेरणा से आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान चिकित्सालय के वृद्धजन वार्ड में सर्दी से बचाव के पूरे प्रबंध किए गए।
यहां सभी आठ बेड पर भर्ती सभी आठ वृद्धजन को आठ गर्म ऊनी कम्बल ओढ़ाने के साथ ही सभी बेड पर एक-एक गर्म इलेक्ट्रिक हीटर लगाए गए। इसी के साथ चिकित्सालय के अन्य वार्डों में भर्ती जरूरतमंद मरीजों को सर्दी से बचाव के लिए बत्तीस और ऊनी कम्बल चिकित्सालय के कार्यवाहक प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनीतासिंह, नियंत्रक डॉ. अनिल पुरोहित एवं स्टोर प्रभारी अधिकारी छोटूराम चौधरी को सौंपे गए। *वृद्धजन को सर्दी से बचाव के उपाय आवश्यक -मिर्धा* ब्लड बैंक में आयोजित कार्यक्रम में सोसायटी के चेयरमैन रामप्रकाश मिर्धा ने कहा कि सर्दी में वृद्धजन को विशेष देखरेख की जरूरत है, सोसायटी ने इसी के चलते पूरे वार्ड में सर्दी से बचाव के उपाय किए हैं। सोसायटी के उपाध्यक्ष हरीश मिर्धा, सचिव मिट्ठूराम ढाका, कोषाध्यक्ष दुलाराम सींवर, संयुक्त सचिव जस्साराम धोलिया एवं गवर्निंग कौंसिल मेंबर बलवीर खुड़खुड़िया ने सोसायटी के कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सोसायटी सर्दी से बचाव के अलावा आवश्यक चिकित्सा उपकरण भी उपलब्ध कराने को तत्पर है। सोसायटी के सदस्य सीताराम ताडा, हनुमान भाकर, हरेन्द्र फूलफगर, रामप्रकाश बिस्सू एवं विमलेश मिर्धा ने सोसायटी के क्रियाकलापों की जानकारी देते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं की। *चिकित्सकों ने जताया आभार* कार्यक्रम के दौरान कार्यवाहक प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनीता सिंह, चिकित्सालय नियंत्रक डॉ. अनिल पुरोहित एवं स्टोर प्रभारी छोटूराम चौधरी ने सोसायटी के कामकाज को सराहा तथा कहा कि सोसायटी की ओर से दिए जाने वाले हर उपकरण, कम्बल, हीटर सबका बेहतर उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा ताकि इनका वास्तविक लाभ मरीजों को मिले और इसी उद्देश्य से वृद्धजन वार्ड का चयन कर वहां सर्दी से बचाव की पूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई। *वृद्धजनों ने आभार जताया* कार्यक्रम के दौरान जब चिकित्सकों व चिकित्सा स्टाफ के साथ इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा नागौर के पदाधिकारी वृद्धजन वार्ड में पहुंचे तो वार्ड में भर्ती सभी महिला व पुरूष वृद्धजनों ने सोसायटी की ओर से वार्ड में सर्दी से बचाव के उपाय करने पर सोसायटी का आभार जताया। इस दौरान सोसायटी पदाधिकारियों ने सभी भर्ती वृद्धजन को कम्बल ओढ़ाने के साथ उनके बेड पर हीटर लगाए गए।