नागौर,19 दिसंबर/ जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने गुरुवार सायं शहर में स्थित रैन बसेरों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने रैन बसेरों के संचालको को शीतलहर के दृष्टिगत पर्याप्त मात्रा में बेड एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के साथ पीने के लिए पानी, बाथरूम की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को रैन बसेरों की जानकारी जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने के लिए रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड पर बैनर पोस्टर लगाकर प्रचार प्रसार करें।
*जिला कलक्टर ने किया जेएलएन अस्पताल का निरीक्षण*
जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने गुरुवार को जेएलएन अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर पुरोहित ने शीतलहर को मद्देनजर वार्डों में पर्याप्त संख्या में हीटर लगाने, कंबलों की व्यवस्था, शीतलहर प्रबंधन के साथ रात में आपातकालीन स्थिति का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।