*जिला कलक्टर शुक्रवार को पहुंचे जायल*
*प्रशासन गांवों की ओर शिविर में सुने परिवाद, कई जगह किया निरीक्षण*
नागौर, 20 दिसंबर। प्रशासन गांवों की ओर 2024 अभियान के तहत शुक्रवार को पंचायत समिति जायल परिसर में शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे, शिविर में आए परिवादियों से बातचीत की तथा उन्होंने अधिकारियों से कहा कि परिवादियों की समस्याओं का निस्तारण समय पर हो। आमजन को सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो, उसकी समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जायल उपखण्ड अधिकारी अभिलाषा, विकास अधिकारी डॉ. भंवरलाल गोदारा, तहसीलदार बाबूलाल चौधरी, सीबीईओ उमरदीन छींपा सहित सभी विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित रहे। शिविर में कुल 60 परिवाद आए, जिसमें से 29 परिवादों का मौके पर निस्तारण किया गया। शिविर के बाद जिला कलक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने विद्यालय स्टाफ से बालिकाओं के रहने, खाने का मेन्यू तथा सर्दी में बालिकाओं को ठंड से बचाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा उनके आवास को लेकर बारीकी से जानकारी ली।
इस अवसर पर कलक्टर ने जायल नगर पालिका में संचालित रैन बसेरा का निरीक्षण कर उचित व्यवस्थाओं का प्रबंधन करने को कहा ताकि रैन बसेरा में रूकने वालों को कोई समस्या न हो। इसके साथ ही जिला कलेक्टर ने राजकीय भीमराव अंबेडकर छात्रावास का भी निरीक्षण किया तथा वहां अध्यनरत विद्यार्थियों से नाम, कक्षा आदि के बारे में पूछताछ कर पढ़ाई के बारे में जानकारी ली तथा उनको मिलने वाले नाश्ते व खाने के बारे में भी पूछताछ की।