*राजस्थान धरोहर संरक्षण प्राधिकरण अध्यक्ष ने नागौर जिले का दौरा किया,*
*तीन पैनोरमा का अवलोकन किया,*
*यथाशीघ्र आवश्यक मरम्मत के निर्देश दिए, रखरखाव के प्रति सजग रहें,*
*गौरवशाली विरासत का दिग्दर्शन करने नई पीढ़ी आगे आए, प्रेरणा पाए - श्री ओंकारसिंह लखावत*
नागौर, 22 दिसम्बर/राजस्थान धरोहर संरक्षण प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकारसिंह लखावत ने रविवार को नागौर जिले का दौरा किया और जिले में अवस्थित तीनों पैनोरमा का निरीक्षण किया।
प्राधिकरण अध्यक्ष श्री लखावत ने जिले के खरनाल में लोकदेवता तेजाजी पैनोरमा तथा नागौर जिला मुख्यालय पर वीर अमर सिंह राठौङ़ पैनोरमा और पींपासर में जाम्भोजी पैनोरमा का निरीक्षण किया।
श्री लखावत ने अधिकारियों को पैनोरमा स्थलों के बेहतर रखरखाव एवं संधारण के लिए यथोचित प्रयास करने तथा राज्य सरकार की मंशा के अनुसार इनके व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए हर स्तर पर प्रभावी प्रयासों की आवश्यकता जतायी और इन कार्यों को प्राथमिकता के साथ संपादित किए जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने पैनोरमा में आवश्यक मरम्मत के कार्य शीघ्र कराने के निर्देश प्राधिकरण अभियन्ता को दिए और कहा कि समय-समय पर पैनोरमा स्थलों का क्रमिक निरीक्षण सुनिश्चित करें और जहां कहीं कोई आवश्यकता हो, तत्काल इस दिशा में कार्य करें और पैनारमा संधारण गतिविधियों के प्रति सजग रहें।
प्राधिकरण अध्यक्ष श्री लखावत ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि अधिक से अधिक लोग इन पैनोरमाओं को देखें और प्राचीन इतिहास तथा गौरवशाली गाथाओं की जानकारी प्राप्त करें और इनसे प्रेरणा पा कर समाज और देश के लिए सर्वस्व समर्पण और सामर्थ्य से सहभागिता निभाने की दिशा में प्रेरित हो सकें।
उन्हांने कहा कि ख़ासकर नई पीढ़ी को इन पैनोरमाओं को दिखाने की आवश्यकता है ताकि छात्रों और नौजवानों को हमारी परम्परागत संस्कृति, गौरवशाली इतिहास तथा शौर्य-पराक्रम को देख-सुन कर गर्व का अनुभव हो सके और समाज और राष्ट्र के लिए जीने का ज़ज़्बा और अधिक समृद्ध हो सके।
निरीक्षण के दौरान मूंडवा के उपखंड अधिकारी श्री लाखाराम सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।