बदलाव की तस्वीर स्वेटर पहने जिले में 7 हजार अभ्यर्थियों ने दिया एग्जाम
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 के लिए बांसवाड़ा जिला मुख्यालय पर परीक्षा केंद्रों पर दोनों दिन (शनिवार व रविवार) को परीक्षा शांतिपूर्वक रही है। दोनों दिन में कुल 10 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। इनमें से 7 हजार अभ्यर्थियों ने अपने ही जिले में और 3 अभ्यर्थियों ने प्रतापगढ़ जिले में जाकर परीक्षा दी है। गोविंद गुरु कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केएल सिंगाड़ा ने बताया कि बांसवाड़ा जिले में आरपीएससी की परीक्षाओं में डमी अभ्यर्थियों के बैठने, फर्जी परीक्षार्थियों के शामिल होने के मामले सामने के बाद परीक्षा केंद्र हटा दिया था। ऐसे में बांसवाड़ा के अभ्यर्थियों को दूसरे जिले डूंगरपुर, उदयपुर, जयपुर आदि जिलों में परीक्षा देने जाने की परेशानियां हो रही थी। जबकि उदयपुर से परीक्षा देकर बांसवाड़ा वापसी के दौरान कई परीक्षार्थियों के साथ वाहन हादसे भी हुए। परीक्षार्थियों की मांग को देखते हुए राजस्थान लोक सेवा आयोग ने संस्कृत शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अध्यापकों की प्रतियोगिता परीक्षा का सेंटर बांसवाड़ा जिला मुख्यालय पर देने से काफी राहत रही। जिला मुख्यालय पर 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए। जिसमें 28 दिसंबर को सोशल साइंस और हिंदी, 29 दिसंबर को जीके एंड एजुकेशन फिजियोलॉजी, विज्ञान के परीक्षाएं कराई। 30 दिसंबर को गणित और संस्कृत, 31 दिसंबर को इंग्लिश विषय का एक्जाम कराया जाएगा। वहीं चिड़ियावासा में बने परीक्षा केंद्र प्रभारी भारतेंदु गांधी ने बताया कि 240 में से 168 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। 72 परीक्षार्थी अनुपस्थिति रहे।