स्वर्गीय शिवप्रसाद बिस्सा को श्रद्धांजलि अर्पित
जिला पावर व वेटलिफ्टिंग संग के पूर्व सचिव शिवप्रसाद बिस्सा का सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन पर जिला पावर लिफ्टिंग व वेटलिफ्टिंग संग नागौर ने शोक सभा कर स्व.बिस्सा जी को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की।
जिला पावर लिफ्टिंग संग के महासचिव कमलेश गिरी ने बताया कि स्व.बिस्सा जी नागौर जिले में वेटलिफ्टिंग व पावरलिफ्टिंग खेल के जनक माने जाते थे।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष- रविशंकर व्यास,रामस्वरूप कच्छावा। उपाध्यक्ष -पन्नालाल कच्छावा, बालकिशन सांखला ।
संरक्षक-शिवशंकर व्यास
कोषाध्यक्ष -राजेश सोनी ने श्रद्धा सूमन अर्पित करते हुए कहा कि स्व.बिस्सा जी बहुमुखी प्रतिभा व सरल स्वभाव के धनी थे,अपने कार्यकाल में जिले को अनेक राज्य व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी दिए हैं।
सह सचिव -हर्षिता गिरी, सदस्य -सज्जन,मेहराम, कुलदीप, अब्दुल रहमान जितेश सोनी,सूर्यकांत कच्छावा आदि ने शोक सभा में स्व.शिवप्रसाद बिस्सा को श्रद्धांजलि अर्पित की।