*🗓*आज का पञ्चाङ्ग*🗓*
*⛅दिनांक -27 दिसम्बर 2024*
*⛅दिन - शुक्रवार*
*⛅विक्रम संवत् - 2081*
*⛅अयन - दक्षिणायन*
*⛅ऋतु - हेमन्त*
*⛅मास - पौष
*⛅पक्ष - कृष्ण*
*⛅तिथि - द्वादशी रात्रि 02:26:06 दिसम्बर 27 तक, तत्पश्चात त्रयोदशी *
*⛅नक्षत्र - विशाखा शाम 08:27:39 तक तत्पश्चात अनुराधा*
*⛅योग - धृति 10:36:00 रात्रि तक, तत्पश्चात शूल*
*⛅राहु काल_हर जगह का अलग है- दोपहर 11:18 - दोपहर से 12:36pm तक*
*⛅सूर्योदय - 07:24:32*
*⛅सूर्यास्त - 05:48:06*
*⛅ चन्द्र राशि- तुला 13:55:58*
*⛅चन्द्र राशि - वृश्चिक from 13:55:58*
*⛅सूर्य राशि - धनु*
👉 *दिशाशूल - पश्चिम दिशा मे*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:35 से 06:29 तक*
*⛅अभिजीत मुहूर्त - 12:15 पी एम से 12:57 पी एम*
*⛅निशिता मुहूर्त- रात्रि 12:09 ए एम, दिसम्बर 28 से 01:04 ए एम, दिसम्बर 28 तक*
*⛅*चोघडिया, दिन*⛅*
चर 07:25 - 08:42 शुभ
लाभ 08:42 - 10:00 शुभ
अमृत 10:00 - 11:18 शुभ
काल 11:18 - 12:36 अशुभ
शुभ 12:36 - 13:54 शुभ
रोग 13:54 - 15:12 अशुभ
उद्वेग 15:12 - 16:30 अशुभ
चर 16:30 - 17:48 शुभ
*⛅*चोघडिया, रात*⛅*
रोग 17:48 - 19:30 अशुभ
काल 19:30 - 21:12 अशुभ
लाभ 21:12 - 22:54 शुभ
उद्वेग 22:54 - 24:37 अशुभ
शुभ 24:37 - 26:19 शुभ
अमृत 26:19 - 28:01 शुभ
चर 28:01 - 29:43 शुभ
रोग 29:43 - 31:25 अशुभ
*⛅व्रत पर्व विवरण-द्वादशी व्रत *
*⛅विशेष - ब्रह्म वैवर्त पुराण के मुताबिक, द्वादशी को पोई नहीं खाना चाहिए. द्वादशी के दिन बैंगन खाना भी अशुभ माना जाता है. *
*🪷*द्वादशी के दिन क्या खाना चाहिए?*
*द्वादशी के दिन चावल खाना बहुत शुभ माना जाता है. खास तौर पर पीले चावल खाने से भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है और किस्मत में अच्छे बदलाव आते हैं.*
*🪷*व्रत पारण के दिन सबसे पहले भगवान को भोग लगाना चाहिए और उसके बाद स्वयं ग्रहण करना चाहिए.*
*इस दिन सात्विक भोजन खाना सुनिश्चित करें, प्याज-लहसुन के सेवन से बचें.*
*🪷*(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
*🪷*⭐आज का टॉपिक कुछ ज्ञानवर्धक एवं वास्तु टिप्स 💜💜*
🌞 जीवन में इस बात के लिए सदैव प्रयत्नशील रहो कि हमारा प्रत्येक कर्म दूसरों को खुशी प्रदान करने वाला हो जो लोग दूसरों की खुशियों का ध्यान रखते हैं उनकी खुशियों का ध्यान स्वयं प्रकृति रखा करती है ये बात याद रखी जानी चाहिए कि बाँटी हुई वस्तु ही लौटकर हमारे पास आती है खुशी बाँटने वाले को खुशी और कष्ट बाँटने वाले को कष्ट प्रकृति स्वतः प्रदान कर देती है शब्दों के प्रयोग में हमेशा सचेत रहें शब्द बोधक भी हैं और बाधक भी हैं.
🌞 जिन्होंने आपका संघर्ष देखा है सिर्फ वही आपकी कामयाबी की कीमत जानते है औरों को तो यही लगता है की,, आपकी किस्मत बहुत अच्छी थी खुद को इतना सरल भी ना बनाओ कि हर कोई आपका उपयोग करें क्योंकि जिन तारों में करंट नही होता उन पर कपड़े सूखा दिए जाते है अगर आप का जमीर और नीयत साफ है तो इस बात से कोई फर्क नहि पडता कि कोई आप को अच्छा कहे या बुरा आप अपनी नीयत से जाने जाएंगे दूसरो की सोच से नही नियत आपकी पहचान आपकी जीवन का सार आस्था और विश्वास।
🌞 जिंदगी का दूसरा नाम परिवर्तन है अब चाहे परिवर्तन आप में हो आपके रिश्तों में हो आपके काम में हो या संसार में हो... उसे अपनाना सीखो बीते हुए कल को भूल जाओ कल जो होना है उसकी फिकर ना करो खुश रहना है तो वर्तमान में जियो खुद की तुलना दूसरों से करना बंद करो काम को टालना बंद करो जो कल करना है उसे आज और अभी करो.
🌞विश्वास है तो मौन भी समझ में आ जायेगा और विश्वास नहीं है तो शब्दों से भी गलतफहमी हो जायेगी।।
🙏🚩🚩जय जय सिया राम राम जी 🚩🚩🙏😊😍😊
*🪷*मेरे पास एक क्लाइंट का फोन आया की सर हमारे पास खाली प्लॉट तो है पर उसमें निर्माण करने के पैसे नहीं है … कहीं से जुगाड़ करके काम तो शुरू करवा सकते हैं पर आगे आपको ही सब वास्तु से व्यवस्था करनी पड़ेगी।🙏
*🪷*अच्छा…आपके पास मेरी फीस देने जितना बड़ा दिल होना चाहिए 😁 बाकी मकान कैसे बनेगा ये चिंता मत करो … वो सब मुझ पर छोड़ दो ..मैंने उनको समझाया।😊
*🪷*क्लाइंट ने मेरे निर्देश अनुसार खाली प्लॉट का वास्तु सही करवाया… और नक़्शा व पूरे सुपरविजन की पहली किस्त के पैसे एडवांस में दे दिये।
मैंने जो पहला नक़्शा बनाकर भेजा… क्लाइंट ने तुरन्त फ़ाइनल कर दिया और एक शुभ मुहूर्त के साथ साइट पर काम चालू हो गया…😊
*🪷*सर काम तो शुरू करवा दिया है और हमें आप पर पूरा भरोसा भी है .. अब कहाँ से पैसा आयेगा ये तो आप ही जानो…
*🪷*चिंता मत करो काम रुकेगा नहीं थोड़ी शांति बनाये रखना… बस मुझे परेशान मत करना 😁
*🪷*नहीं करेंगे …सर। 🙏
*🪷*भोलेनाथ की कृपा से दुसरी मंजिल तक तो छत डल गयी… पर आगे पैसे नहीं होने की वजह से …काम बिलकुल बंद हो गया।
*🪷*सर … हमारे घर का काम कैसे बंद हो सकता है .. आपने तो कहा था की बिना पैसे ही मकान बन जायेगा और फ़ेसबुक पर तो रोज आप ऐसी ही पोस्ट डालते हो फिर हमारे साथ ही ऐसा क्यूँ हो रहा है… जबकि आपने जैसे जैसे कहा है … साइट पर सब आपके हिसाब से ही चल रहा था…
*🪷*भाई… ज़रूर कोई गड़बड़ हो गई होगी…जब इतना सब बन गया है तो आगे का काम भी चलेगा दो चार दिन थोड़ी शांति बनाये रखें … और मुझे साइट का पूरा विडियो भेजें आफिस में जैसे ही टाइम मिलेगा …देखकर बताता हूँ।
*🪷*अगले दिन मैंने उन्हें दक्षिण पश्चिम कोने को कंस्ट्रक्शन मेटेरियल ( ईंटें बजरी ) से भारी करने के लिये कहा …
*🪷*दो दिन बाद फिर उनका फोन आया है की सर …चमत्कार हो गया …कहीं से थोड़े पैसों का इंतज़ाम हुआ है… कल से अपनी साइट पर फिर से काम शुरू हो जायेगा।
🙏😍🙏
☠️🐍जय श्री महाकाल सरकार ☠️🐍*🪷*
▬▬▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ
*🌷~यह पंचांग नागौर (राजस्थान) सूर्योदय के अनुसार है।*
*अस्वीकरण(Disclaimer)पंचांग, धर्म, ज्योतिष, त्यौहार की जानकारी शास्त्रों से ली गई है।*
*हमारा उद्देश्य मात्र आपको केवल जानकारी देना है। इस संदर्भ में हम किसी प्रकार का कोई दावा नहीं करते हैं।*
*राशि रत्न,वास्तु आदि विषयों पर प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं अतः संबंधित कोई भी कार्य या प्रयोग करने से पहले किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें...*
👉कामना-भेद-बन्दी-मोक्ष
👉वाद-विवाद (मुकदमे में) जय👉दबे या नष्ट-धन की पुनः प्राप्ति👉 वाणीस्तम्भन-मुख-मुद्रण
👉राजवशीकरण
👉 शत्रुपराजय
👉नपुंसकतानाश/ पुनःपुरुषत्व-प्राप्ति
👉 भूतप्रेतबाधा नाश
👉सर्वसिद्धि
👉 सम्पूर्ण साफल्य हेतु, विशेष अनुष्ठान हेतु। संपर्क करें।
*रमल ज्योतिर्विद आचार्य दिनेश "प्रेमजी", नागौर (राज,)* 🕉️📿🔥🌞🚩🔱🚩🔥🌞🔯🔮🪷