*🗓*आज का पञ्चाङ्ग*🗓*
*🌤️दिनांक -18दिसम्बर2024*
*🌤️*दिन - बुद्धवार*
*🌤️*विक्रम संवत - 2081*
*🌤️*शक संवत -1946*
*🌤️*अयन - दक्षिणायन*
*🌤️*ऋतु - हेमंत ॠतु*
*🌤️*मास - पौष*
*🌤️*पक्ष - कृष्ण*
*🌤️*तिथि - तृतीया दोपहर 10:05:32 तक तत्पश्चात चतुर्थी*
*⛅नक्षत्र - पुष्य रात्रि 12:57:22 दिसम्बर 19 तक, तत्पश्चात अश्लेशा*
*⛅योग - इन्द्र शाम 07:32:38 तक, तत्पश्चात वैधृति*
*⛅राहु काल_हर जगह का अलग है- प्रातः 12:32 से प्रातः 01:50 तक*
*⛅सूर्योदय - 07:20:18*
*⛅सूर्यास्त - 05:43:23*
*⛅चन्द्र राशि- कर्क*
*⛅सूर्य राशि- धनु*
*⛅दिशा शूल- उत्तर दिशा में*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:30 से प्रातः 06:25 तक*
*⛅अभिजीत मुहूर्त - कोई नहीं है*
*⛅निशिता मुहूर्त- रात्रि 12:05 दिसम्बर 19 से रात्रि 12:59 दिसम्बर 19 तक*
*⛅ व्रत पर्व विवरण - अखुरथ संकष्टी चतुर्थी*
*⛅विशेष - तृतीया को परवल खाना शत्रु वृद्धि करता है व चतुर्थी को मूली खाने से धन-नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
*⛅*चोघडिया, दिन*⛅*
*लाभ 07:20 - 08:38 शुभ*
*अमृत 08:38 - 09:56 शुभ*
*काल 09:56 - 11:14 अशुभ*
*शुभ 11:14 - 12:32 शुभ*
*रोग 12:32 - 13:50 अशुभ*
*उद्वेग 13:50 - 15:08 अशुभ*
*चर 15:08 - 16:26 शुभ*
*लाभ 16:26 - 17:43 शुभ*
*⛅*चोघडिया, रात *⛅*
*उद्वेग 17:43 - 19:26 अशुभ*
*शुभ 19:26 - 21:08 शुभ*
*अमृत 21:08 - 22:50 शुभ*
*चर 22:50 - 24:32 शुभ*
*रोग 24:32 - 26:14 अशुभ*
*काल 26:14 - 27:56 अशुभ*
*लाभ 27:56 - 29:39 शुभ*
*उद्वेग 29:39 - 31:21 अशुभ*
*⛅विशेष - कृष्ण पक्ष की तृतीया को परवल नहीं खाना चाहिए. मान्यता है कि इस दिन परवल खाने से शत्रुओं की संख्या बढ़ती है. ब्रह्म वैवर्त पुराण के मुताबिक, अलग-अलग तिथियों पर अलग-अलग चीज़ें नहीं खानी चाहिए. यह धन का नाश करनेवाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
*🌤️*आज के युग में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी*
*🌤️*जातक को किस धातु का कड़ा पहनना चाहिए और उसका जीवन पर क्या होता है प्रभाव कैसे जानें*
🪷*ज्योतिष विद्वानों की मानें तो कड़ा का संबंध ग्रहों से माना गया है. ऐसे में पुरुषों को दाएं हाथ में कड़ा जरूर पहनना चाहिए. ऐसा करने से कुंडली में बैठे कई दोषों से मुक्ति मिलती है. लेकिन, इसका लाभ तभी है जब आप इसको नियम पूर्वक पहनते हैं. सवाल है कि हाथ में किस धातु का कड़ा पहनना शुभ होता है? क्या क्या फायदे होते हैं? हाथ में कड़ा किस दिन पहनना चाहिए?*
🪷*ज्योतिष विद्वानों की मानें तो कड़ा का संबंध ग्रहों से माना गया है. ऐसे में पुरुषों को दाएं हाथ में कड़ा जरूर पहनना चाहिए. ऐसा करने से कुंडली में बैठे कई दोषों से मुक्ति मिलती है. लेकिन, इसका लाभ तभी है जब आप इसको नियम पूर्वक पहनते हैं. अब सवाल है कि हाथ में किस धातु का कड़ा पहनना शुभ होता है? क्या क्या फायदे होते हैं? हाथ में कड़ा किस दिन पहनना चाहिए?*
🪷*क्यों पहनें कड़ा: आजकल हाथ में कड़ा पहनना फैशन में है. लेकिन, क्या आपको पता है कि इसे पहनने का मकसद सिर्फ फैशन ही नहीं, वास्तु दोष दूर करना भी है. दरअसल, ज्योतिष शास्त्र में कड़ा का संबंध सीधा ग्रहों से माना गया है. यही वजह है कि, पुरुषों को दाएं हाथ में कड़ा पहनने की सलाह दी जाती है. इसको पहनने से कुंडली में बैठे कई दोषों से मुक्ति मिलती है. साथ ही यह असफलता को पछाड़ कर सफलता की ओर ले जाता है.*
🪷*किस धातु का कड़ा पहनें:* *ज्योतिषार्य के अनुसार, कई लोग बिना कुछ विचारे किसी भी धातु का कड़ा पहन लेते हैं, जोकि गलत है. इसका आपका नुकसान भी देखने को मिल सकता है. ऐसे में जरूरी है कि ज्योतिष की सलाह के अनुसार ही कड़ा पहनें. यदि आप ऐसा नहीं भी कर पाते हैं तो चांदी का कड़ा पहनना चाहिए. दरअसल, चांदी का कड़ा पहनने से ग्रहों से छुटकारा मिलता है. साथ ही घर में हमेशा धन-दौलत की कमी नहीं होती है.*
🪷*क्या है चांदी का महत्व: पंडित जी के मुताबिक, चांदी का सीधा संबंध चंद्रमा और शुक्र दोनों से माना जाता है. यदि आपकी कुंडली में चंद्रमा शुभ होने से आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. वहीं, शुक्र के अनुकूल होने से आपको संपन्नता प्राप्त हो सकती है. साथ ही चांदी का कड़ा पहनने से सुख समृद्धि और यश की भी प्राप्त होगी और मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी. ऐसे में चांदी को हमेशा सोमवार या शुक्रवार के दिन धारण करना चाहिए. क्योंकि सोमवार को चंद्रमा की और शुक्रवार को शुक्र की कृपा होती है.*
🪷*चांदी पहनने के फायदे: चांदी को धारण करने से मन शांत और एकाग्रचित रहता है. चांदी को शीतलता प्रदान करने वाली धातु माना जाता है. ऐसे में इसको धारण करने से आप अपने गुस्से को भी काबू में रख सकते हैं. इसके अलावा चांदी को पहनने से मन की चंचलता कम होती है जिससे वैवाहिक जीवन में स्थायित्व आता है. चांदी का कड़ा पहनने से सर्दी-जुकाम जैसी समस्या दूर रहती है साथ ही त्वचा से जुड़ी समस्याएं भी नहीं होती.*
*🪷*निगेटिविटी दूर करे चांदी: वास्तु शास्त्र में चांदी सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ाने वाला धातु है. इसके अनुसार चांदी का कड़ा पहनने से आपके जीवन से हर प्रकार की नकारात्मकता दूर होती है. और मन में आने वाले
विचार चांदी धारण करने से दूर होते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार शुक्रवार के दिन चांदी का कड़ा धारण करने से पहले किसी ज्योतिष की सलाह जरूर लें*
*🔮*कल का मुख्य विषय*
*🪷*मृत्यु हो जाने के पश्चात मरने वाले आत्मा प्रेत योनि में कैसे पहुंचता है और उसके बारे में जानकारी व उनके बुरे प्रभाव कैसे जानें*,...... ▬▬▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ
*🌷~यह पंचांग नागौर (राजस्थान) सूर्योदय के अनुसार है।*
*अस्वीकरण(Disclaimer)पंचांग, धर्म, ज्योतिष, त्यौहार की जानकारी शास्त्रों से ली गई है।*
*हमारा उद्देश्य मात्र आपको केवल जानकारी देना है। इस संदर्भ में हम किसी प्रकार का कोई दावा नहीं करते हैं।*
*राशि रत्न,वास्तु आदि विषयों पर प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं अतः संबंधित कोई भी कार्य या प्रयोग करने से पहले किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें...*
👉 *कामना-भेद-बन्दी-मोक्ष*
👉 *वाद-विवाद (मुकदमे में) जय* 👉 *दबे या नष्ट-धन की पुनः प्राप्ति* 👉 *वाणीस्तम्भन-मुख-मुद्रण*
👉 *राजवशीकरण*
👉 *शत्रुपराजय*
👉 *नपुंसकतानाश/ पुनःपुरुषत्व-प्राप्ति*
*👉 भूतप्रेतबाधा नाश*
*👉सर्वसिद्धि*
*👉 सम्पूर्ण साफल्य हेतु, विशेष अनुष्ठान हेतु। संपर्क करें।*
*रमल ज्योतिर्विद आचार्य दिनेश प्रेम शर्मा, नागौर (राज,)*
🕉️📿🔥🌞🚩🔱🚩🔥🌞🔯🔮🪷