*🗓*आज का पञ्चाङ्ग*🗓*
*⛅दिनांक -09 दिसम्बर 2024*
*⛅दिन - सोमवार*
*⛅विक्रम संवत् - 2081*
*⛅अयन - दक्षिणायन*
*⛅ऋतु - हेमन्त*
*⛅मास - मार्गशीर्ष*
*⛅पक्ष - शुक्ल*
*⛅तिथि - अष्टमी 08:02:07
*⛅तिथि नवमी
30:01:07*(क्षय) प्रातः 09:43:44 तक तत्पश्चात नवमी*
*⛅नक्षत्र - पूर्व भाद्रपद दोपहर 02:55:08 तक तत्पश्चात उत्तर भाद्रपद*
*⛅योग - सिद्धि रात्रि 01:04:21 दिसम्बर 10 तक तत्पश्चात व्यतीपात*
*⛅राहु काल_हर जगह का अलग है- प्रातः 08:33 से प्रातः 09:51 तक*
*⛅सूर्योदय - 07:14:43*
*⛅सूर्यास्त - 05:40:26*
*⛅दिशा शूल - पूर्व दिशा में*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:25 से 06:19 तक*
*⛅अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12:07 से 12:49 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त- रात्रि 12:01 दिसम्बर 10 से रात्रि 12:55 दिसम्बर 10 तक*
*⛅*चोघडिया, दिन*⛅*
अमृत 07:15 - 08:33 शुभ
काल 08:33 - 09:51 अशुभ
शुभ 09:51 - 11:09 शुभ
रोग 11:09 - 12:28 अशुभ
उद्वेग 12:28 - 13:46 अशुभ
चर 13:46 - 15:04 शुभ
लाभ 15:04 - 16:22 शुभ
अमृत 16:22 - 17:40 शुभ
*⛅*चोघडिया, रात *⛅*
चर 17:40 - 19:22 शुभ
रोग 19:22 - 21:04 अशुभ
काल 21:04 - 22:46 अशुभ
लाभ 22:46 - 24:28 शुभ
उद्वेग 24:28 - 26:10 अशुभ
शुभ 26:10 - 27:52 शुभ
अमृत 27:52 - 29:34 शुभ
चर 29:34 - 31:15 शुभ
*⛅विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है व नवमी को लौकी खाना गौमाँस के सामान त्याज्य है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🙏🌺सरल वास्तु टिप्स🙏🌺
अगर किसी बेडरूम या आफिस का मुख्य द्वार पुर्वी ईशान दिशा में ...एक लंबे पैसेज में खुलता हो तो ऐसे बेडरूम और आफिस का उपयोग करने वाले पुरूष ...बहुत ज़ल्दी प्रोग्रेस करते हैं उनका नाम यश कीर्ति और प्रतिष्ठा चारों ओर फैलती है।
🌺ऐसी वास्तु विशेषता के साथ यदि किसी कमरे के नैऋत्य कोण में द्वार या खिड़की हो व साथ ही दक्षिणी आग्नेय भी खुला हो या अग्निकोण में भी द्वार खिड़की या बालकोनी हो तो ऐसे कक्ष का उपयोग करने वाले पुरूष राजनीति में शीर्ष पदों पर पहुँचते हैं और उनको पराजित करने का साहस किसी में नही होता अगर उनके घर की उत्तर दिशा भी खुली हो तो शत्रु उनके मुरीद हो जाते है।
🙏🌺🙏😊🙏🌸🙏
🙏🌺आफिस टेबल....🙏🌺
आफिस टेबल के साथ साइड वाली टेबल( रैंक) किस तरफ़ होनी चाहिए दायीं या बायीं तरफ़... यह तय करना सबसे मुश्किल और सबसे महत्वपूर्ण विषय है ...क्योंकि इस बात का सीधा सम्बन्ध टेबल पर बैठकर कार्य करने वाले व्यक्ति की फेंसिंग, कमरे के गेट की दिशा, काम की प्रकृति और सीट पर बैठने वाले व्यक्ति की पोजिशन... पर निर्भर करता है ...उदाहरण के लिए अगर आप किसी छोटी कम्पनी के डायरेक्टर है और शांति से अपना जीवन व्यतीत करना चाहते है ... आपके केबिन का मुख्य द्वार पूर्वी ईशान कोण में है और आप इस केबिन की पश्चिम दिशा में पूर्व फेंसिंग बैठते हैं तो आपके लिए उचित यह रहेगा की आप साइड टेबल को अपनी दायीं तरफ़ अर्थात् दक्षिण दिशा को भारी रखते हुए बैठें ....इससे आपकी आय ज़्यादा होगी और मानसिक टेन्शन भी कम रहेगी पर यदि आपका सम्बन्ध राजनीति,पुलिस या किसी महत्वपूर्ण सरकारी विभाग से है तो ज़्यादा ज़रूरी है की आप इस साइड टेबल ( रैंक) को अपनी बायीं तरफ़ रखें... इससे थोड़ी टेन्शन तो रहेगी पर आप स्वयं को शक्तिशाली आत्मविश्वास से भरा हुआ,एनर्जेटिक महसूस करेंगे ...इसका सबसे बड़ा फ़ायदा यह होगा की आप हमेशा सुर्ख़ियों में रहेंगे और आपकी प्रतिष्ठा में बहुत ज़्यादा वृद्धि होगी।
नोट - मेरा आफिस बिल्कुल ऐसा ही है पर मैंने अपनी साइट वाली रैंक को जानबूझकर दायीं और रखा हुआ है क्योंकि मैं अपनी ज़िंदगी शांति से जीना चाहता हूँ .... एक दो बार मैंने इसको प्रयोग के तौर पर बदल कर देखा था मेरे आफिस में सरकारी अधिकारियों का आवागमन अचानक बहुत ज़्यादा बढ़ गया और चैन से बैठना मुश्किल हो गया।
😂😂😂
▬▬▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ
🕉️📿🔥🌞🚩🔱🚩🔥🌞🔯🔮🪷
*🌷~यह पंचांग नागौर (राजस्थान) सूर्योदय के अनुसार है।*
*अस्वीकरण(Disclaimer)पंचांग, धर्म, ज्योतिष, त्यौहार की जानकारी शास्त्रों से ली गई है।*
*हमारा उद्देश्य मात्र आपको केवल जानकारी देना है। इस संदर्भ में हम किसी प्रकार का कोई दावा नहीं करते हैं।*
*राशि रत्न,वास्तु आदि विषयों पर प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं अतः संबंधित कोई भी कार्य या प्रयोग करने से पहले किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें...*
👉कामना-भेद-बन्दी-मोक्ष
👉वाद-विवाद (मुकदमे में) जय👉दबे या नष्ट-धन की पुनः प्राप्ति👉 वाणीस्तम्भन-मुख-मुद्रण
👉राजवशीकरण
👉 शत्रुपराजय
👉नपुंसकतानाश/ पुनःपुरुषत्व-प्राप्ति
👉 भूतप्रेतबाधा नाश
👉सर्वसिद्धि
👉 सम्पूर्ण साफल्य हेतु, विशेष अनुष्ठान हेतु। संपर्क करें।
रमल ज्योतिर्विद आचार्य दिनेश प्रेम शर्मा, नागौर (राजस्थान)
मोबाइल नंबर....8387869068
🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️