Type Here to Get Search Results !

राष्ट्रीय स्तरीय गाइड, रेन्जरआत्म रक्षा प्रशिक्षण मे मानसिक स्वास्थ्य व सतत विकास कार्यक्रम व ग्रैंड कैंप फायर का आयोजन

 **राष्ट्रीय स्तरीय गाइड, रेन्जरआत्म रक्षा प्रशिक्षण मे मानसिक स्वास्थ्य व सतत विकास कार्यक्रम व ग्रैंड कैंप फायर का आयोजन**

scout


भारत स्काउट व गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के तत्वाधान में राष्ट्रीय स्तर पर महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर पांच दिवसीय कार्यक्रम मंडी, हिमाचल प्रदेश मैं आयोजित किया जा रहा हैl  इस राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में  राजस्थान का प्रतिनिधित्व  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय  मालास गुसाइयाँ की गाइड कैप्टन डॉ.पूजा शर्मा कर रही हैं l कैंप के चतुर्थ दिवस प्रथम सत्र में कराटे  गतिविधि में काथा के साथ साथ सीएचओ  डॉ. ममता द्वारा मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य के बारे में बताया गया l द्वितीय सत्र में  हिमाचल प्रदेश स्टेट चीफ कमिश्नर स्काउट ललित मोहन शर्मा ,असिस्टेंट चीफ कमिश्नर डॉ. एस के बंसल व स्टेट सचिव डॉ. राजकुमार द्वारा सभी संभागियों द्वारा कैंप का फीडबैक लिया गया l राजस्थान के संभागियों के उत्तम प्रदर्शन के लिए अतिथियों द्वारा सराहना की गई l अंत में सभी को सर्टिफिकेट देकर शुभकामनाएं प्रेषित कीl   राजस्थान से गाइड कैप्टन डॉ.पूजा शर्मा , सुमन चौधरी, किरण घोटिया, अभिलाषा, सरिता काला गाइड छात्रा मोनिका बेड़ा  निशा चौधरी , अवनी शर्मा, राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर रही हैl राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली की डिप्टी डायरेक्टर गाइड व प्रोग्राम एलओसी श्रीमती सुरेखा श्रीवास्तव, डीओसी कल्पना,राज्य मुख्यालय से सप्रिया कंवर,किरण व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे l ग्रैंड कैंप फायर में राजस्थानी लोक नृत्य, हिमचली नाटी,व झारखण्ड का लोकनृत्य आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए l
vipul

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad