04 जनवरी 2025 शनिवार को तीन दिवसीय विशाल निशुल्क नेत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन जावला(डेगाना) में
लायंस क्लब नागौर एवं जिला अन्धता निवारण समिति नागौर, राजकीय चिकित्सालय नागौर व गणेश लाल रामेश्वर लाल राठी चेरिटेबल ट्रस्ट हैदराबाद (तेलंगाना) के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 04 जनवरी 2025 शनिवार को तीन दिवसीय विशाल निशुल्क नेत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन जावला(डेगाना) में किया जायेगा
क्लब के अध्यक्ष लायन सुरेश पारीक व चिकित्सा समिति के अध्यक्ष लायन मनोज कचोलिया ने जानकारी देते हुवे बताया कि डॉ. धर्मेंद्र डूडी व डॉ. देवेन्द्र शर्मा व उनकी टीम द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जावला(डेगाना), में दिनांक 4 जनवरी को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक ओटो सिपलेक्टर मशीन द्वारा आंखों की जांच की जायेगी, ऑपरेशन के लिए चयनित मरीजो के 5 जनवरी रविवार को राजकीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय नागौर में बिना टांके लगाये लेंस प्रत्यारोपित किये जाएंगे, सभी चयनित मरीजों को उसी दिन बसों द्वारा नागौर लाया जायेगा।
सचिव लायन मुनेन्द्र सुराणा ने बताया कि ऑपरेशन हेतु चयनित मरीजो के रहने, भोजन, दवाई व काले चश्मे की व्यवस्था निशुल्क रहेगी, मरीज अपने साथ आधर कार्ड व जनआधार कार्ड जरूर लेकर आवे शिविर प्रभारी लायन ईश्वर चंद्र सोनी ने बताया की इस कैम्प का प्रचार प्रसार व सभी तैयारी कर ली गई हैं