भारत विकास परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन फगवाड़ा पंजाब में
राष्ट्रीय अधिवेशन भारत विकास परिषद् के विशाल व गरिमामय स्वरूप को देखने व समझने का अनुपम अवसर प्रदान करता है।
राष्ट्रीय अधिवेशन परिषद् की वर्तमान प्रकल्पों एवं कार्यों की प्रभावशील समीक्षा के साथ-साथ भविष्य का रोड मेप तैयार करने का मंच है, बौद्धिक उद्बोधन एवं मार्गदर्शन के साथ-साथ नई ऊर्जा के संचार के अनुभव का आभास है।
हर 2 वर्ष में एक बार आयोजित होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में विभिन्न रीजन, प्रांत और शाखाओं के सदस्यों के साथ संपर्क करने, जान-पहचान करने और आपसी संस्कृति समझने का भी अवसर है। अधिवेशन में महिलाओं की सहभागिता संगठन में महिलाओं की नेतृत्व क्षमता को दर्शाता है। भारत विकास परिषद क्षेत्रीय मंत्री संपर्क राजस्थान नृत्य गोपाल ने मित्तल ने बताया कि संपूर्ण देश भर से लगभग 5000 परिषद सदस्य एवं पूरे राजस्थान से हजार सदस्य इस अधिवेशन में भाग लेंगे। राजस्थान उत्तर प्रांत के नागौर शाखा से 15 सदस्य दल क्षेत्रीय मंत्री राजस्थान नृत्य गोपाल मित्तल , पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष हेमंत कुमार जोशी, अध्यक्ष आनंद अग्रवाल एवं संरक्षक हरिराम धारणिया रामनिवास जांगिड़ , रामकिशोर सारडा, शाखा सचिव चरण प्रकाश, शाखा वित्त सचिव सुभाष लालवानी, शाखा उपाध्यक्ष खींवराज टाक, गुरु वंदन छात्र अभिनंदन प्रकल्प प्रभारी विकास सोनी, दिनेश शर्मा, पूर्व प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी बजरंग शर्मा, कैलाश अग्रवाल राष्ट्रीय अधिवेशन में नागौर की शाखा की तरफ से सहभागिता देंगे। सहभागिता करने वाले सभी सदस्यों का महिला प्रकल्प प्रभारी श्रीमती शोभा सारडा एवं अल्का मित्तल एवं प्रांतीय वित्त सचिव रामानुज मालानी ने मंगल तिलक लगा करके शुभकामनाएं एवं यात्रा की मंगल कामना की। इस अधिवेशन में नागौर शाखा एवं प्रांत का प्रतिवेदन एवं शाखा की गतिविधियों एवं विभिन्न प्रकल्पों पर विशेष चर्चा सत्र में भाग लेंगे।