पांच दिवसीय शिविर में 300 से अधिक मरीज हुए लाभान्वित
5 दिसम्बर 24 महावीर इंटरनेशनल नागौर और श्री तेजमल अभय मालसा लोढ़ा चैरिटेबल ट्रस्ट नागौर जयपुर हैदराबाद के सयुंक्त तत्वाधान में आज 5 दिवसीय निःशुल्क फिजियोथेरेपी चिकित्सा शिविर का समापन हुआ।
अध्यक्ष गौतमचंद कोठारी और शिविर संयोजक नरेंद्र कुमार जैन ने बताया कि फिजियोथैरेपी शिविर में आज 45 से अधिक मरीजों की जांच करके आवश्यक परामर्श प्रदान किया गया। रीजन 5 अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर अनिल कुमार बांठिया ओर डॉ हेमा परिहार ने बताया कि इस पांच दिवसीय शिविर में 300 से अधिक मरीजों ने लाभ दिया।
संस्था अध्यक्ष गौतम चन्द कोठारी ने बताया कि इस चिकित्सा शिविर की सफलता और सार्थक उपयोगिता को देखते हुवे अन्य भामाशाहो के सहयोग से ऐसे शिविर फिर आयोजित किये जॉएँगे। अनिल बांठिया ने कहा कि हमारे प्रेरक प्रयासोपरांत इस बार अच्छी सफलता मिली पुनः भामाशाहो द्वारा बहुत जल्दी ऐसे शिविर आयोजित होंगे जिससे जरूरतमंद पीड़ितों को राहत मिल सके।
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष वीर गौतम चन्द कोठारी, फिजियोथैरेपी संयोजक नरेंद्र कुमार जैन ,पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र कुमार संखलेचा, रीजन 5 के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल कुमार बांठिया,तिलोकचंद देवड़ा,सुभाष कोठारी,चिकित्सा स्टाफ मो वसीम खान,सैयद अल्तमश,मोहित टाक उपस्थित थे।